मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में अवैध अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है. इसी के तहत शनिवार को पालिका प्रशासन ने अवैध रूप से हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ अपना डंडा चलाया. इस दौरान प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मसूरी झील के आसपास हो रहे टीन शेड को हटाया. वहीं, प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को पालिका की संपत्ति पर किसी प्रकार का अवैध कब्जा ना करने की चेतावनी दी.
पालिका कर अधीक्षक गिरीश सेमवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मसूरी झील पर पालिका की संपत्ति पर कुछ व्यक्तियों ने टीन शेड डालकर अनाधिकृत रूप से कब्जा किया था. जिस पर पालिका की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जे और निर्माण को रोककर ध्वस्त किया है. साथ ही कहा कि पालिका की संपत्ति पर अनाधिकृत रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ एफआईआर दर्ज की जाएगी.
वहीं, उन्होंने बताया कि अवैध कब्जे और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ पैनी नजर रखी जा रही है. किसी भी व्यक्ति को पालिका की भूमि पर अनाधिकृत रूप से कब्जा नहीं करने दिया जाएगा. पहले भी कई लोगों ने पालिका की संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश की थी. जिस पर पालिका प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रोक दिया था. साथ ही कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.