देहरादून: राजधानी में नगर निगम वेंडिंग जोन और ओपन जिम के साथ लगभग 10 वेडिंग प्वाइंट बनाने जा रहा है. जिसके लिए निगम ने अलग-अलग जगहों का चिह्निकरण भी कर लिया है. निगम इन वेडिंग प्वाइंट्स को पीपीपी मोड पर जनता को मुहैया कराएगा.
नगर निगम जल्द ही शहर में 10 वेडिंग प्वाइंट बनाने जा रहा है. जिसके चलते दून की जनता को सस्ती दरों में वेडिंग प्वाइंट्स उपलब्ध होंगे. इन वेडिंग प्वाइंट्स के लिए जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे. नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि आगामी मार्च तक वेडिंग प्वाइंट बनाने की कवायद शुरू कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: भाकियू ने बिजली विभाग के अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप, आंदोलन की दी चेतावनी
साथ ही उन्होंने बताया कि गरीब जनता को अब निगम द्वारा बनाए गए वेडिंग प्वाइंट्स सस्ती दरों पर दिए जाएंगे.