देहरादून: सड़क पर निर्माण सामग्री डालकर मार्ग अवरुद्ध करने और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ नगर निगम ने आज दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रखी. नगर निगम की टीम द्वारा आज 13 व्यक्तियों के चालान किए गए. साथ ही इस दौरान घर या दुकान के बाहर फैलाया गया मलबा और रेत बजरी आदि जब्त किए गए. ऐसे लोगों से 79 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया है.
नगर निगम ने सड़क पर निर्माण सामग्री रखकर अतिक्रमण करने और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ डेढ़ साल पहले भी अभियान चलाकर कार्रवाई की थी. लेकिन कोरोना के चलते यह अभियान बंद हो गया था. अब नगर आयुक्त के आदेश के बाद दोबारा से अभियान शुरू कर दिया गया है. नगर आयुक्त द्वारा उप नगर आयुक्त रोहिताश शर्मा के निर्देशन में टीम बनाई गई है. नगर आयुक्त ने टीम को प्रतिदिन शहर में अलग-अलग मुख्य मार्गों और संपर्क मार्गों का निरीक्षण कार्य कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: ऋषिगंगा झील से हो रहा रिसाव, आकलन के लिए SDRF की टीम रवाना
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि निर्माण सामग्री के सड़क पर फैले होने से न केवल सड़क अतिक्रमित हो रही है बल्कि सफाई व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है. नगर निगम ऐसी निर्माण सामग्री को अपनी जेसीबी और ट्रैक्टर के जरिए जब्त करेगा और उसका खर्च जुर्माने के रूप में भवन स्वामी से वसूल किया जाएगा.