देहरादूनः अब राजधानी दून की सड़कों पर गोवंश आवारा घूमते नजर नहीं आएंगे. इसके लिए नगर निगम आवारा गोवंश ओर मवेशियों पर अंकुश लगाने की कवायद में जुट गया है. नगर निगम ने गोवंशों को शहर से तुरंत हटाने और निगम की सीमा में आने वाले सभी डेयरी संचालकों को पंजीकरण कराने के आदेश दिए हैं. वहीं, किसी भी डेयरी संचालक के गोवंश सड़कों पर घूमते हुए नजर आने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि अकसर दूध-डेयरी मालिक गाय के दूध देना बंद करने पर खुला छोड़ देते हैं. ऐसे में मवेशी सड़कों पर आवारा घूमते हुए दिखाई देते हैं. इतना ही नहीं इन डेयरियों के कारण सड़कों और गलियों में गंदगी फैलती है, लेकिन अब ऐसा होने पर नगर निगम डेयरी-मालिकों पर कार्रवाई करेगा. शहर में करीब दो हजार से ज्यादा डेयरियां संचालित हैं. जिनमें ज्यादातर डेयरियों का पंजीकरण नहीं है. वहीं, नगर निगम ने सभी दूध-डेयरी संचालकों को पंजीकरण कराने के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः बदरीनाथ धाम में मौजूद है ये अनोखी झील, शेषनाग के आंसुओं से दूर होते हैं दुख दर्द
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि मामले को लेकर उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग के साथ बैठक की थी. बैठक में सड़कों पर घूमने वाले गोवंश और अन्य मवेशियों को तत्काल हटाये जाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही कहा कि डेयरी मालिक गाय के दूध देना बंद होने पर उन गायों को सड़कों पर छोड़ देते हैं. अब उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि शहर में चल रहे बिना पंजीकृत डेयरियां जल्द से जल्द नगर निगम में पंजीकरण करा लें.