ऋषिकेश: दुकानदार सड़कों पर अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे है. जिसको देखते हुए नगर निगम की टीम ने फिर से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. नगर निगम की टीम ने दुकानदारों के चालान काटे. साथ ही अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी है.
त्योहार का सीजन नजदीक है. बावजूद इसके ऋषिकेश के दुकानदार नगर निगम की चेतावनी को धता बताते हुए अपना सामान सड़कों तक सजाने में लगे हुए हैं. शिकायत मिली तो नगर निगम की टीम फिर से बाजार में कार्रवाई करने पहुंच गई. नगर निगम की टीम को देख दुकानदारों में खलबली मच गई. आनन-फानन में दुकानदारों ने अपना सामान समेटना शुरू किया. इस दौरान कुछ दुकानदारों का नगर निगम ने चालान काट जुर्माना किया. मौके पर कुछ दुकानदार विरोध करते हुए भी नजर आए.
पढ़ें: रुड़की में बिजली चुराने वाले 12 आरोपियों पर FIR की तैयारी
टीम का नेतृत्व कर रहे सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल ने दुकानदारों को अतिक्रमण न करने के लिए चेतावनी दी है.