ETV Bharat / state

ऋषिकेश: स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए नगर निगम ने उतारा स्वच्छता रथ - नगर निगम ऋषिकेश

नगर निगम प्रांगण में महापौर अनिता ममगाईं ने विशेष रूप से तैयार कराए गए स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अभियान को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत शुरू किया गया है.

Cleanliness Survey Rishikesh
स्वच्छता सर्वेक्षण ऋषिकेश
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 9:35 AM IST

ऋषिकेश: वर्ष 2021 के स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने के लिए नगर निगम ने अभी से ही कमर कस ली है. स्वच्छता के प्रति तीर्थ नगरी के लोगों को जागरूक करने के लिए निगम प्रशासन ने गुरुवार को निगम के तमाम वार्डों में स्वच्छता रथ उतार दिया है. इसकी मदद से निगम के विशेष वाहन द्वारा ऋषिकेश वासियों को अलग-अलग सूखा और गीला कूड़ा एकत्र कर स्वच्छता वाहनों में डालने के लिए जागरूक किया जाएगा.

बता दें कि, नगर निगम ऋषिकेश ने यूएनडीपी और एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में आकांक्षा संस्था द्वारा संचालित सूखा कचरा प्रसंस्करण परियोजना के अंतर्गत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छता रथ अभियान शुरू किया है. इस अभियान को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत शुरू किया गया है. इसी के तहत गुरुवार दोपहर नगर निगम प्रांगण में महापौर अनिता ममगाईं ने विशेष रूप से तैयार कराए गए स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में 20 प्रस्तावों पर मुहर, 10 साल तक नए निकायों को रखा जाएगा कर मुक्त

इस अवसर पर महापौर ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने के लिए मुकाबला कड़ा होना है. जिसके लिए नगर निगम ने शहर के लोगों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता रथ उतारा है. ये रथ शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा. उन्होंने कहा कि स्वच्छता रैंकिंग में नंबर-1 बनने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. निगम प्रशासन शहर के सभी वार्डों में 50 हजार डस्टबिन बांटने का कार्य कर रहा है. ये कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा.

ऋषिकेश: वर्ष 2021 के स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने के लिए नगर निगम ने अभी से ही कमर कस ली है. स्वच्छता के प्रति तीर्थ नगरी के लोगों को जागरूक करने के लिए निगम प्रशासन ने गुरुवार को निगम के तमाम वार्डों में स्वच्छता रथ उतार दिया है. इसकी मदद से निगम के विशेष वाहन द्वारा ऋषिकेश वासियों को अलग-अलग सूखा और गीला कूड़ा एकत्र कर स्वच्छता वाहनों में डालने के लिए जागरूक किया जाएगा.

बता दें कि, नगर निगम ऋषिकेश ने यूएनडीपी और एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में आकांक्षा संस्था द्वारा संचालित सूखा कचरा प्रसंस्करण परियोजना के अंतर्गत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छता रथ अभियान शुरू किया है. इस अभियान को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत शुरू किया गया है. इसी के तहत गुरुवार दोपहर नगर निगम प्रांगण में महापौर अनिता ममगाईं ने विशेष रूप से तैयार कराए गए स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में 20 प्रस्तावों पर मुहर, 10 साल तक नए निकायों को रखा जाएगा कर मुक्त

इस अवसर पर महापौर ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने के लिए मुकाबला कड़ा होना है. जिसके लिए नगर निगम ने शहर के लोगों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता रथ उतारा है. ये रथ शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा. उन्होंने कहा कि स्वच्छता रैंकिंग में नंबर-1 बनने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. निगम प्रशासन शहर के सभी वार्डों में 50 हजार डस्टबिन बांटने का कार्य कर रहा है. ये कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.