देहरादून: केंद्र सरकार की बेसिक सर्विस फॉर अर्बन पुअर (बीएसयूपी) योजना के तहत नगर निगम द्वारा 56 फ्लैटों की नगर निगम में लॉटरी निकाली गई. जिसमें 60 लोगों ने आवेदन किया था. जिसमें से 54 आवेदकों को लॉटरी सिस्टम से फ्लैट मिल चुके हैं. ऐसे में अब आवेदकों को फ्लैट के 29-29 हजार रुपए चुकाने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है. यह रकम देने के बाद ही इन फ्लैटों की रजिस्ट्री की जाएगी.
बता दें कि बीएसयूपी के तहत शहर में बनाए गए फ्लैटों के आवंटन पर अक्टूबर 2014 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने रोक लगा दी थी. इसके बाद फ्लैट खंडहर हो रहे थे. वहीं, सुनील उनियाल ने मेयर का पद संभालते ही सीएम से गुहार लगाई थी. जिसकी मंजूरी मिलने के बाद अब लॉटरी से इनका आवंटन किया गया है.
यह भी पढ़ें: सेना में शामिल होने का सुनहरा मौका, उत्तराखंड के इस जिले में होने जा रही भर्ती रैली
वहीं, मलिन बस्तियों में रहने वालों के लिए नगर निगम ने बीएसयूपी फ्लैट का निर्माण कराया. 2014 में करीब डेढ़ सौ आवास तैयार हो चुके थे. अक्टूबर 2014 में ब्रह्मपुरी में बने 56 आवासों में अवैध बस्तियों को तोड़कर वहां रहने वालों को शिफ्ट करने की तैयारी की थी. ऐसे में अब पीएम आवास योजना के तहत नगर निगम ने जरुरतमंद लोगों को इन फ्लैटों का आवंटन किया है.
इसपर नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार की स्कीम द्वारा ब्रह्मपुरी में 2014 से 56 आवास बनाए गए थे किन्हीं कारणों के चलते यह आवास आवंटित नहीं हो पाए थे. इसपर नगर निगम के सार्थक प्रयास से जरुरतमंदों को 56 आवास लॉटरी के माध्यम से आवंटित किये गए हैं.