देहरादून: न्यायालय द्वारा उत्तराखंड राज्य में सिंगल यूज प्लास्टिक और उससे बने प्रोडक्ट्स पर प्रतिबंध के बाद भी रीच संस्था द्वारा खुलेआम इसका प्रयोग किया जा रहा है. 11 अक्टूबर से चल रहे रीच संस्था की ओर से विरासत कार्यक्रम में खुलेआम बड़ी संख्या में थर्माकोल की प्लेट, गिलास आदि का प्रयोग किया जा रहा है. वहीं, इस कार्यक्रम में रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी शामिल हुए थे.
नगर निगम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 3 दिन के अंदर एक लाख का जुर्माना जमा कराने के लिए संस्था की संयुक्त सचिव विजय श्री जोशी को नोटिस भेजा है. संस्था जुर्माने की राशि को जमा नहीं करती है तो नगर निगम संस्थान को सील कर देगा.
नगर निगम ने 27 अगस्त से लगातार प्लस्टिक और पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चला रहा है. अभियान के तहत नगर निगम उत्तराखंड का सबसे बड़ा कार्यक्रम मानव श्रृंखला का आयोजन भी करने जा रहा है. लेकिन, नगर निगम के इस अभियान पर ओएनजीसी ग्राउंड पर चल रहे कार्यक्रम विरासत ने पलीता लगा दिया है. कार्यक्रम में खुलेआम प्लास्टिक ओर थर्माकोल का प्रयोग किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: CM त्रिवेंद्र ने रुड़की को दी करोड़ों की सौगात, किसानों को मिलेगा बिना ब्याज ऋण
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि ओएनजीसी में चल रहे विरासत कार्यक्रम के दौरान थर्माकोल की प्लेट और कटोरी का इस्तेमाल हुआ है. नगर निगम ने इसे काफी गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य अधिकारी कैलाश जोशी की तरफ से रिच संस्था की सयुंक्त सचिव विजय श्री जोशी को नोटिस भेजा है. साथ ही 3 तीन दिन के अंदर एक लाख रुपए नगर निगम में जमा नहीं करती है तो उनके कार्यालय को सील कर दिया जाएगा.