ऋषिकेशः तीर्थनगरी के आस्था पथ पर कुछ लोग अतिक्रमण कर उसकी खूबसूरती को खराब कर रहे हैं. जिसकी वजह से नगर निगम अब अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है. आस्था पथ पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने नोटिस जारी कर 14 दिनों का समय दिया है. इस अंतराल में अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो उसको ध्वस्त किया जाएगा.
बता दें कि तीर्थनगरी के खूबसूरत आस्था पथ पर घूमने के लिए ऋषिकेश नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों से भी लोग आते है. गंगा के किनारे 5 किलोमीटर का लंबा ये आस्था पथ सभी को अपनी ओर आकर्षित करता है. साथ ही कुछ लोग ऐसे है जो गंगा किनारे बने हुए आस्था पथ पर अतिक्रमण कर उसकी खूबसूरती को खराब कर रहे हैं. यही नहीं पथ के किनारे पर कई होटल बन चुके जिन्होंने अपना गेट नियमों के खिलाफ जाकर आस्था पथ पर खोल रखा है.
पढ़ेःसचिवालय में नीति आयोग की अहम बैठक, रिवर्स पलायन पर होगी चर्चा
वहीं, कुछ लोगों ने आस्था पथ पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कर लिया है. जिसको देखते हुए नगर निगम अब बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है. ऋषिकेश नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्यूरियाल ने बताया कि आस्था पथ पर कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है. साथ ही अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर दिया गया है. 14 दिनों के भीतर अगर अतिक्रमण नहीं हटाया जाता, तो नगर निगम स्वयं उस अतिक्रमण को ध्वस्त करेगा.