ETV Bharat / state

सीएम की अपील पर काम कर रहा नगर निगम, फिर भी गंदगी से अटी पड़ी हैं बिंदाल और रिस्पना नदी

बिंदाल और रिस्पना नदी में लगातार गंदगी का अंबार लग जाता है. वहीं, नगर पालिका लगातार दोनोंं नदियों को साफ कर रही है, जिससे लोगों को बारिश में परेशानियों का सामना न करना पड़े. लेकिन, नदियों का हाल जस का तस बना हुआ है.

सीएम की अपील पर काम कर रहा नगर निगम
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 5:28 PM IST

देहरादून: विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) के अवसर पर बिंदाल और रिस्पना नदी को स्वच्छ बनाने और नदी को पुर्नजीवित करने के लिए सरकार ने जिम्मा उठाया था. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बिंदाल नदी में सफाई अभियान चलाकर लोगों से इसे साफ रखने की अपील भी की थी. वहीं, नगर निगम लगातार सफाई अभियान चलाकर कई बार नदियों की सफाई भी करवा चुका है, लेकिन नदियों का हाल जस का तस बना हुआ है.

सीएम की अपील पर काम कर रहा नगर निगम.

दोनों नदियों में पूरे साल गंदगी का अंबार होने के कारण आसपास के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. साथ ही बेमौसम बारिश से नदियों में गंदगी के कारण पानी लोगों के घर में पहुंच जाता है. सीएम ने लोगों से नदियों की सफाई के लिए अपील भी की थी, वहीं, नगर निगम ने लगातार नदियों में सफाई अभियान चला रहा है.

ये भी पढ़ें: NSA अजीत डोभाल ने अपने पैतृक गांव में की पूजा, कुलदेवी से मांगा देश की रक्षा का आशीर्वाद

देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि बिंदाल और रिस्पना में सफाई को लेकर लगातार काम चल रहा है. साथ ही बिंदाल को छोड़कर नगर निगम के छोटे-छोटे नालों में भी बड़ी तेजी के साथ अभियान चलाया जा रहा है. नगर निगम बरसात से पहले सभी नदियों नालों की सफाई करने का काम करेगा, जिससे बरसात में लोगों के घर पानी न पहुंच पाए.

देहरादून: विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) के अवसर पर बिंदाल और रिस्पना नदी को स्वच्छ बनाने और नदी को पुर्नजीवित करने के लिए सरकार ने जिम्मा उठाया था. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बिंदाल नदी में सफाई अभियान चलाकर लोगों से इसे साफ रखने की अपील भी की थी. वहीं, नगर निगम लगातार सफाई अभियान चलाकर कई बार नदियों की सफाई भी करवा चुका है, लेकिन नदियों का हाल जस का तस बना हुआ है.

सीएम की अपील पर काम कर रहा नगर निगम.

दोनों नदियों में पूरे साल गंदगी का अंबार होने के कारण आसपास के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. साथ ही बेमौसम बारिश से नदियों में गंदगी के कारण पानी लोगों के घर में पहुंच जाता है. सीएम ने लोगों से नदियों की सफाई के लिए अपील भी की थी, वहीं, नगर निगम ने लगातार नदियों में सफाई अभियान चला रहा है.

ये भी पढ़ें: NSA अजीत डोभाल ने अपने पैतृक गांव में की पूजा, कुलदेवी से मांगा देश की रक्षा का आशीर्वाद

देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि बिंदाल और रिस्पना में सफाई को लेकर लगातार काम चल रहा है. साथ ही बिंदाल को छोड़कर नगर निगम के छोटे-छोटे नालों में भी बड़ी तेजी के साथ अभियान चलाया जा रहा है. नगर निगम बरसात से पहले सभी नदियों नालों की सफाई करने का काम करेगा, जिससे बरसात में लोगों के घर पानी न पहुंच पाए.

Intro:5 जून पर्यावरण दिवस के अवसर पर बिंदाल ओर रिस्पना नदी को स्वच्छ बनाने और नदी को पुर्नजीवित करने के लिए सरकार ने ज़िम्मा उठाया है।और सीएम ने बिंदाल नदी में सफाई अभियान चलाकर लोगो से अपील भी की थी।जिसके चलते बिंदाल ओर रिस्पना नदी में लगातार काम चल रहा है।नगर निगम को उम्मीद है कि बरसात से पहले दोनो नदियों की सफाई पूरी हो जाएगी।जिससे बरसात में नदियों में गंदगी के अंबार की सफाई के लोगो को बरसात के पानी से राहत मिल सके।हलांकि दोनो नदियों में कई बार सफाई चलाया गया लेकिन हर बार दोनो नदियों में गंदगी का अंबार हो जाता है।


Body:दोनो नदियों में पूरे साल गंदगी का अंबार हो जाता है।जिस कारण नदियों के आसपास के रहने वालों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।साथ ही बे मौसम बरसात से नदियों में गंदगी के कारण पानी लोगो के घर मे चला जाता है।वही नगर निगम हर साल सिर्फ बरसात शुरू होने पहले ही दोनो नदियों में सफाई अभियान चलाने का काम करता है।साथ इस बार पिछले दिनों सीएम ने भी बिंदाल ओर रिस्पना में सफाई करने की मुहिम शुरू थी।वही सीएम ने लोगो से नदियों की सफाई के लिए अपील भी की है।जो कि नगर निगम ने लगातार नदियों में सफाई अभियान चला रखा है।साथ नगर निगम ने बरसात से पहले नदियों के अलावा शहर के सभी छोटे नालो पर विशेष अभियान चला रखा है।जिससे बरसात के कारण लोगो के घरों में पानी न जा सके।


Conclusion:देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि बिंदाल और रिस्पना में सफाई को लेकर लगातार काम चल रहा है।साथ ही बिंदाल को छोड़कर नगर निगम के छोटे छोटे नालों में भी बड़ी तेजी के साथ अभियान चला रखा है। नगर निगम बरसात से पहले सभी नदियों नालों की सफाई करने का काम करेगा जिससे बरसात में लोगों के घर पानी ना जा सके।इसलिए सफाई अभियान लगातार जारी है।

बाइट-सुनील उनियाल गामा(मेयर)

विसुल मेल किये है।मेल से उठाने की कृपा करें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.