ऋषिकेश: कोरोना महामारी की वजह से नगर पालिका मुनिकीरेती को भी भारी नुकसान झेलना पड़ा है. दरअसल, पर्यटकों की आमद होने पर मुनीकीरेती-ढालवाला नगरपालिका को काफी फायदा होता है, लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी की वजह से लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का नुकसान नगर पालिका को उठाना पड़ा है.
बता दें, ऋषिकेश से सटे मुनीकीरेती-ढालवाला नगर पालिका लगभग पूरी तरह से पर्यटकों की आमद पर ही निर्भर रहती है. दरअसल, मुनीकीरेती क्षेत्र में राफ्टिंग करने आने वाले लोगों के साथ-साथ राम झूला, लक्ष्मण झूला घूमने आने वाले पर्यटकों के आने पर पालिका क्षेत्र में बनी पार्किंग में वाहन खड़े किए जाते थे. जिससे पालिका को 1 साल में पार्किंग और तह बाजारी जोड़कर लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का फायदा होता था, जो कि इस वर्ष शून्य हो गया है.
पढ़े- उत्तराखंड: प्रदेश में 2,947 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 2,344 संक्रमित हुए स्वस्थ
वहीं, नगर पालिका मुनि की रेती ढाल वाला के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से इस वर्ष सीजन पूरी तरह ठप रहा है, उन्होंने बताया कि पार्किंग और तह बजारी का टेंडर निकाला गया था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से टेंडर को निरस्त कर दिया गया. पालिका के द्वारा इस वर्ष हुए नुकसान का ब्यौरा शासन को भेज दिया है.