ETV Bharat / state

मसूरी: पांच साल में भी नहीं हुआ बहुउद्देशीय पार्किंग का निर्माण, लोगों में नाराजगी - मसूरी पर्यटन

मसूरी शहर की बहुउद्देश्यीय पार्किंग का निर्माण पिछले पांच सालों में भी पूरा नहीं हो पाया है. स्थानीय लोग जहां इसमें लोक निर्माण विभाग की लापरवाही बता रहे हैं. वहीं इंजीनियर का कहना है कि इसके फाउंडेशन के निर्माण में काफी परेशानी आई हैं, जिसकी वजह से काम देरी से हुआ है.

Mussoorie Multi-Purpose Parking
Mussoorie Multi-Purpose Parking
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 8:04 PM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी पिछले कई दशकों से पार्किंग की समस्या से जूझ रही है. शहर में पार्किंग निर्माण को लेकर हर साल बड़ी-बड़ी घोषणाएं हुईं, लेकिन पार्किंग व्यवस्था आज तक नहीं हो पाई है, जिसके चलते शहर में आए दिन ट्रैफिक जाम से स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.

पार्किंग का निर्माण नहीं होने से स्थानीय लोगों में नाराजगी.

मसूरी शहर के किंग्रेग में 31.95 करोड़ की लागत से बहुउद्देशीय पार्किंग निर्माण साल 2016 में शुरू हुआ था. पार्किंग को 2017 में बनकर तैयार होना था. लेकिन कार्यदायी संस्था और लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते पार्किंग का निर्माण कार्य आज तक पूरा नहीं हो पाया है.

Mussoorie Multi-Purpose Parking
साल 2016 में शुरु हुआ था बहुउद्देशीय पार्किंग निर्माण.

मसूरी शहर के लोग इस पार्किंग का निर्माण नहीं होने से नाखुश नजर आ रहे हैं. स्थानीयों का कहना है कि पार्किंग का निर्माण कछुआ गति से चल रहा है, जिस वजह से पर्यटक सीजन में स्थानीय निवासियों, पर्यटकों और पुलिस प्रशासन को ट्रैफिक जाम से दो चार होना पड़ता है.

पढ़ें- हरीश रावत का बड़ा दावा- रैणी गांव के ऊपर बनी बड़ी झील, जल्द खात्मा जरूरी

वहीं, निर्माण कार्य कर रही कंपनी के साइड इंजीनियर ने बताया कि पार्किंग के फाउंडेशन के निर्माण में काफी परेशानी आईं हैं. अब फाउंडेशन का काम पूरा हो चुका है. ऐसे में अब काम में तेजी आई है. उन्होंने बताया कि अभी यह तीन से चार महीने में काम पूरा करना है. इस पार्किंग में करीब 212 गाड़ियां पार्क हो पाएंगी.

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी पिछले कई दशकों से पार्किंग की समस्या से जूझ रही है. शहर में पार्किंग निर्माण को लेकर हर साल बड़ी-बड़ी घोषणाएं हुईं, लेकिन पार्किंग व्यवस्था आज तक नहीं हो पाई है, जिसके चलते शहर में आए दिन ट्रैफिक जाम से स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.

पार्किंग का निर्माण नहीं होने से स्थानीय लोगों में नाराजगी.

मसूरी शहर के किंग्रेग में 31.95 करोड़ की लागत से बहुउद्देशीय पार्किंग निर्माण साल 2016 में शुरू हुआ था. पार्किंग को 2017 में बनकर तैयार होना था. लेकिन कार्यदायी संस्था और लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते पार्किंग का निर्माण कार्य आज तक पूरा नहीं हो पाया है.

Mussoorie Multi-Purpose Parking
साल 2016 में शुरु हुआ था बहुउद्देशीय पार्किंग निर्माण.

मसूरी शहर के लोग इस पार्किंग का निर्माण नहीं होने से नाखुश नजर आ रहे हैं. स्थानीयों का कहना है कि पार्किंग का निर्माण कछुआ गति से चल रहा है, जिस वजह से पर्यटक सीजन में स्थानीय निवासियों, पर्यटकों और पुलिस प्रशासन को ट्रैफिक जाम से दो चार होना पड़ता है.

पढ़ें- हरीश रावत का बड़ा दावा- रैणी गांव के ऊपर बनी बड़ी झील, जल्द खात्मा जरूरी

वहीं, निर्माण कार्य कर रही कंपनी के साइड इंजीनियर ने बताया कि पार्किंग के फाउंडेशन के निर्माण में काफी परेशानी आईं हैं. अब फाउंडेशन का काम पूरा हो चुका है. ऐसे में अब काम में तेजी आई है. उन्होंने बताया कि अभी यह तीन से चार महीने में काम पूरा करना है. इस पार्किंग में करीब 212 गाड़ियां पार्क हो पाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.