देहरादून: उत्तराखंड पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर वादों की झड़ी क्या लगा दी, लेकिन सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को केजरीवाल का यह चुनावी स्टंट रास नहीं आया. सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत बीजेपी के सांसद और नेताओं ने केजरीवाल को जमकर आड़े हाथ लिया और उनके वादों को झूठ का पुलिंदा करार दे दिया.
अरविंद केजरीवाल की फ्री बिजली देने के वादे को बीजेपी राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने झूठ का पुलिंदा बताया. बलूनी ने कहा देवभूमि पर आकर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को झूठ नहीं बोलना चाहिए. यह देवभूमि है और यहां पर झूठ बर्दाश्त नहीं किया जाता है.
ये भी पढ़ें: 'बीजेपी-कांग्रेस ने 20 सालों में उत्तराखंड को लूटा, हम करेंगे विकास'
राज्यसभा सांसद बलूनी ने अरविंद केजरीवाल के दिल्ली में मुफ्त बिजली देने के दावे को भी झूठ बताते हुए सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि अगर मुफ्त बिजली दी जाती है तो बिल में लिए जाने वाले अन्य चार्ज क्या है? केजरीवाल जनता को जवाब दें.
दिल्ली में पेयजल की व्यवस्था को लेकर भी बलूनी ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि आज देश की राजधानी पेयजल के लिए टैंकर व्यवस्था पर निर्भर है. इसके अलावा मोहल्ला क्लीनिक को लेकर आप द्वारा किए जाने वाले दावे पर भी बलूनी ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक की असलियत कोविड काल में सबके सामने आ चुकी है.