देहरादूनः बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने मौजूदा राज्य सरकार के खिलाफ अस्थिरता पैदा कर भ्रामक खबर चलाने वाले एक समाचार पोर्टल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इसके लिए उन्होंने उत्तराखंड एसटीएफ डीआईजी को ई-मेल करके एक शिकायती पत्र भेजा. अजय भट्ट ने शिकायत पत्र में लिखा हैं कि सोशल मीडिया पर एक पोर्टल के माध्यम से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से असंतुष्ट विधायकों को उनकी शह पर दिल्ली कूच करने के संबंध में भ्रामक व असत्य खबरें प्रसारित करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है.
सांसद अजय भट्ट द्वारा दिए गए शिकायती पत्र की गंभीरता को देखते हुए उत्तराखंड एसटीएफ ने देहरादून साइबर क्राइम सेल को आगे की अग्रिम कार्रवाई के लिए पत्र ट्रांसफर किया है. इस मामले में आरोपी पोर्टल संचालक सहित अन्य तरह के साक्ष्य व सबूत एकत्र कर साइबर सर्किल ऑफिसर को जांच सौंपी गई है, ताकि तथ्यों का परीक्षण करके वास्तविकता के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा सके.
पढ़ेंः उत्तराखंड: सचिवालय के बाद अब स्वास्थ्य महानिदेशालय में भी बाहरी लोगों की एंट्री बैन
मामले में देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि शिकायती पत्र के अंतर्गत पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल कर वास्तविक तथ्यों की जानकारी जुटाई जा रही हैं. पर्याप्त साक्ष्य व सबूतों का परीक्षण कर अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.