ETV Bharat / state

लापता जगदीश की वापसी की उम्मीद में मां और बहन - हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में लापता मजदूर

चमोली जनपद में आई प्राकृतिक आपदा में कई लोग लापता हैं. कालसी ब्लॉक के 9 लोगों के लापता होने की सूचना से परिजन उनकी तलाश में तपोवन जोशीमठ पहुंचे तो कोई घर में उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं.

Chamoli disaster
विकासनगर
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 12:19 PM IST

Updated : Feb 10, 2021, 2:25 PM IST

विकासनगर: चमोली जनपद में आई प्राकृतिक आपदा में कई लोग लापता हैं. अपने परिवार के सदस्यों से संपर्क करने के लिए लोग घटनास्थल पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में कालसी ब्लॉक के 9 लोगों के लापता होने की सूचना से कोई परिजन उनकी तलाश में तपोवन और जोशीमठ पहुंचा तो कोई घर में उनकी वापसी का इंतजार कर रहा है. वहीं साहिया निवासी भादो देवी को अपने बेटे जगदीश, बहन गीता को भाई के सकुशल घर वापस लौटने की उम्मीद है.

लापता जगदीश की वापसी की उम्मीद में मां और बहन.

जोशीमठ चमोली में जल प्रलय से ऋषि गंगा व धौलीगंगा नदी उफान पर है. जिसमें हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट तबाह हो गया. वहीं जौनसार बावर से रोजी-रोटी कमाने के लिए वहां बन रहे पावर प्रोजेक्ट पर मजदूरी करने गए कालसी ब्लॉक के पंजिया के 4, पाटा का 1, फटेऊ का 1, समाल्टा ददौली के 2 और साहिया के 1 मजदूरों की लापता होने की सूचना मिली है. अपनों की तलाश में लोग तपोवन पहुंच रहे हैं. साहिया निवासी भादो देवी पत्नी स्वर्गीय धूम सिंह के दो बेटे और एक बेटी है. इसमें बड़ा बेटा नशे का आदी होने के कारण नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती है, तो वहीं लड़की की शादी हो चुकी है. जगदीश घर के भरण-पोषण के लिए कमाने वाला एकमात्र शख्स है जो कि 3 माह पहले जोशीमठ चमोली में पावर प्रोजेक्ट पर मजदूरी का काम करने के लिए गया था. लेकिन जब से चमोली आपदा की खबर आई है तब से जगदीश से संपर्क न होने के कारण भादो देवी ने प्रधान से संपर्क साधा और प्रधान ने तहसील प्रशासन को सूचित किया. जगदीश की मां व बहन गीता दोनों घर में बेटे और भाई के इंतजार में बैठी हैं. उन्हें उम्मीद है कि जगदीश सही सलामत घर वापस आएगा.

पढ़ें: आप की सरकार से मांग, उच्च हिमालय की जल विद्युत परियोजनाओं की हो समीक्षा

जगदीश की मां भादो देवी का कहना है कि उनका बेटा 3 महीने पहले जोशीमठ मजदूरी करने के लिए गया था. चमोली आपदा के बाद से वो लापता है. लेकिन उन्हें उम्मीद है कि उनका बेटा जल्द वापस आ जाएगा. उन्होंने बताया कि उनका बड़ा लड़का कुछ नहीं करता वह नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती है. जगदीश की बहन गीता बताती है कि 10 दिन पूर्व वह अपने मायके आई है. मां का हाल-चाल जानने. उसी दिन जगदीश का फोन आया था और कह रहा था कि कोई परेशानी हो तो मुझे बताना.

विकासनगर: चमोली जनपद में आई प्राकृतिक आपदा में कई लोग लापता हैं. अपने परिवार के सदस्यों से संपर्क करने के लिए लोग घटनास्थल पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में कालसी ब्लॉक के 9 लोगों के लापता होने की सूचना से कोई परिजन उनकी तलाश में तपोवन और जोशीमठ पहुंचा तो कोई घर में उनकी वापसी का इंतजार कर रहा है. वहीं साहिया निवासी भादो देवी को अपने बेटे जगदीश, बहन गीता को भाई के सकुशल घर वापस लौटने की उम्मीद है.

लापता जगदीश की वापसी की उम्मीद में मां और बहन.

जोशीमठ चमोली में जल प्रलय से ऋषि गंगा व धौलीगंगा नदी उफान पर है. जिसमें हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट तबाह हो गया. वहीं जौनसार बावर से रोजी-रोटी कमाने के लिए वहां बन रहे पावर प्रोजेक्ट पर मजदूरी करने गए कालसी ब्लॉक के पंजिया के 4, पाटा का 1, फटेऊ का 1, समाल्टा ददौली के 2 और साहिया के 1 मजदूरों की लापता होने की सूचना मिली है. अपनों की तलाश में लोग तपोवन पहुंच रहे हैं. साहिया निवासी भादो देवी पत्नी स्वर्गीय धूम सिंह के दो बेटे और एक बेटी है. इसमें बड़ा बेटा नशे का आदी होने के कारण नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती है, तो वहीं लड़की की शादी हो चुकी है. जगदीश घर के भरण-पोषण के लिए कमाने वाला एकमात्र शख्स है जो कि 3 माह पहले जोशीमठ चमोली में पावर प्रोजेक्ट पर मजदूरी का काम करने के लिए गया था. लेकिन जब से चमोली आपदा की खबर आई है तब से जगदीश से संपर्क न होने के कारण भादो देवी ने प्रधान से संपर्क साधा और प्रधान ने तहसील प्रशासन को सूचित किया. जगदीश की मां व बहन गीता दोनों घर में बेटे और भाई के इंतजार में बैठी हैं. उन्हें उम्मीद है कि जगदीश सही सलामत घर वापस आएगा.

पढ़ें: आप की सरकार से मांग, उच्च हिमालय की जल विद्युत परियोजनाओं की हो समीक्षा

जगदीश की मां भादो देवी का कहना है कि उनका बेटा 3 महीने पहले जोशीमठ मजदूरी करने के लिए गया था. चमोली आपदा के बाद से वो लापता है. लेकिन उन्हें उम्मीद है कि उनका बेटा जल्द वापस आ जाएगा. उन्होंने बताया कि उनका बड़ा लड़का कुछ नहीं करता वह नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती है. जगदीश की बहन गीता बताती है कि 10 दिन पूर्व वह अपने मायके आई है. मां का हाल-चाल जानने. उसी दिन जगदीश का फोन आया था और कह रहा था कि कोई परेशानी हो तो मुझे बताना.

Last Updated : Feb 10, 2021, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.