उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM
1- कातिल गुस्सा ! घरेलू कलह में डंडे से पीटकर कर दिया बीवी का मर्डर
जसपुर कोतवाली क्षेत्र की नई बस्ती में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है. एक शौहर ने बीवी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
2- उत्तरकाशी-हिमाचल बॉर्डर पर महसूस किए गए भूकंप के झटके
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सोमवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, सोमवार रात नौ बजे भूकंप के झटके आए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई. भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी से 50 किलोमीटर उत्तर में था.
3- उत्तराखंड में मिले 814 नए मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा 41,777
प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 814 नए मरीज सामने आए हैं, वहीं 1,172 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 41,777 पहुंच गया है.
4- एक-एक करोड़ की विधायक निधि स्वीकृत, नगर निगमों में भी जनप्रतिनिधि करा सकेंगे सड़क निर्माण
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से जनप्रतिनिधियों के लिए दो बड़ी खुशखबरी आई है. पहला, सीएम त्रिवेंद्र ने सभी विधायकों की एक-एक करोड़ की विधायक निधि स्वीकृत की है. दूसरा नगर निगम क्षेत्रों में जनप्रतिनिधि भी सड़क निर्माण करा सकेंगे.
5- IPHS मानकों के अनुरूप नर्सिंग संवर्ग के लिए नियमावली तय, स्टाफ नर्स के 1,020 पदों की स्वीकृति
उत्तराखंड में नर्सिंग संवर्ग के पहले चरण में सीधी भर्ती के तहत स्टाफ नर्स के लिए 1,020 नए अस्थायी पदों को सृजित करने की स्वीकृति दी गई है. वहीं, आईपीएचएस मानकों के अनुसार नर्सिंग संवर्ग के लिए नियमावली तय की गई है.
6- आर्थिक तंगी से जूझ रहा परिवहन निगम, कर्मचारियों के वेतन के लिए सरकार से गुहार
कोरोना काल के कारण परिवहन निगम गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. पिछले 4 महीने से परिवहन निगम के कर्मचारियों को वेतन भत्ते नहीं दिये हैं. लिहाजा अब परिवहन निगम सरकार से वेतन भत्ते के लिए गुहार लगाने जा रहा है.
7- मौसम: 11 जनपदों में आज होगी बारिश
उत्तराखंड में आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के अनुसार आज प्रदेश के 11 जनपदों में बारिश होने की संभावना जताई गई है.
8- टिहरी झील में रोमांच की सवारी आज से शुरू, स्पीड बोट का आनंद लेंगे लोग
कोरोना लॉकडाउन के बाद वीरान पड़ी टिहरी झील में आज से बोटिंग शुरू होने जा रही है. अनलॉक-4 की गाइडलाइन के अनुसार जिला प्रशासन ने झील में सशर्त बोटिंग गतिविधि शुरू करने की मंजूरी दे दी है. फिलहाल झील में स्पीड और सामान्य बोटें ही चलेंगी.
9- IPL 2020: चहल की बेहतरीन गेंदबाजी, RCB ने किया विजयी आगाज
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रनों से हरा दिया. 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स 19.4 ओवरों में 153 रनों पर ऑलआउट हो गई.
10- संयुक्त राष्ट्र की बैठक, पीएम मोदी ने किया सुधारित बहुपक्षवाद का आह्वान
संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगांठ पर उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विश्व को बहुपक्षवाद की जरूरत है.