ETV Bharat / state

दो लाख किसानों को मिला 13 अरब से ज्यादा का ब्याज मुक्त लोन, विस में सवाल-जवाब - दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना

बजट सत्र के चौथे दिन सदन के भीतर बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल ने ये सवाल किया था कि उत्तराखंड के किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज की दर से अब तक कुल कितनी धनराशि वितरित की गई है ? इसका जवाब सहकारिता राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दिया.

किसान कल्याण योजना
किसान कल्याण योजना
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 3:22 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए त्रिवेंद्र सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत किसानों को तीन लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया गया था. इस योजना के तहत बीते 2 सालों में 2,43,117 किसानों और अकृषक सदस्यों को लोन दिया जा चुका है. इसके साथ ही 1822 स्वयं सहायता समूह को भी लोन दिया गया है. यानी कुल मिलाकर देखें तो इस योजना के तहत 2 साल के भीतर 2,44,939 लोगों को 13 अरब 82 करोड़ 53 लाख 44 हज़ार (13,82,53,44,000) रुपये का ब्याज रहित लोन वितरित किया गया है.

पढ़ें- बजट 2021: शाम 4 बजे होगा पेश, बजट से पहले त्रिवेंद्र कैबिनेट की होगी बैठक

बजट सत्र के चौथे दिन सदन के भीतर बीजेपी विधायक देशराज ने ये सवाल किया था कि उत्तराखंड के किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज की दर से अब तक कुल कितनी धनराशि वितरित की गई है? जिसके जवाब में सहकारिता राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि 11 फरवरी 2019 से 10 फरवरी 2021 तक इस योजना के तहत 2,44,939 लोग लाभान्वित हुए हैं. यानी इन सभी लोगों को इन 2 साल के भीतर 13 अरब 82 करोड़ 53 लाख 44 हज़ार रुपये का ब्याज रहित लोन दिया गया है.

साथ ही सदन के भीतर सहकारिता मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 5 करोड़ रुपये अनुसूचित जाति के सदस्यों और दो करोड़ रुपए अनुसूचित जनजाति के सदस्यों को ब्याज प्रतिपूर्ति के लिए प्रावधान किया गया है.

पढ़ें- आज बजट पेश करेगी त्रिवेंद्र सरकार, बड़ी घोषणाओं पर रहेगी सबकी नजर

जिलावार लाभार्थियों की स्थिति

  • अल्मोड़ा जिले में 23,892 कृषक/अकृषक सदस्यों और 156 स्वयं सहायता समूह को 1 अरब 21 करोड़ 74 लाख 95 हजार (1,21,74,95,000) रुपये का लोन दिया गया है.
  • बागेश्वर जिले में 12,310 कृषक/अकृषक सदस्यों और 27 स्वयं सहायता समूह को 63 करोड़ 30 लाख 36 हजार रुपये का लोन दिया गया है.
  • चमोली जिले में 3,492 कृषक/अकृषक सदस्यों और 93 स्वयं सहायता समूह को 28 करोड़ 75 लाख 23 हजार रुपये का लोन दिया गया है.
  • रुद्रप्रयाग जिले में 2,453 कृषक/अकृषक सदस्यों और 53 स्वयं सहायता समूह को 16 करोड़ 93 लाख 81 हजार रुपये का लोन दिया गया है.
  • देहरादून जिले में 9,681 कृषक/अकृषक सदस्यों और 316 स्वयं सहायता समूह को 88 करोड़ 98 लाख 41 हजार रुपये का लोन दिया गया है.
  • नैनीताल जिले में 44,423 कृषक/अकृषक सदस्यों और 158 स्वयं सहायता समूह को 2 अरब 29 करोड़ 13 लाख 95 हजार रुपये का लोन दिया गया है.
  • हरिद्वार जिले में 26,404 कृषक/अकृषक सदस्यों और 268 स्वयं सहायता समूह को 1 अरब 47 करोड़ 54 लाख रुपये का लोन दिया गया है.
  • पौड़ी जिले में 11,573 कृषक/अकृषक सदस्यों और 142 स्वयं सहायता समूह को 1 अरब 20 करोड़ 70 लाख 48 हज़ार रुपये का लोन दिया गया है.
  • पिथौरागढ़ जिले में 24,653 कृषक/अकृषक सदस्यों और 162 स्वयं सहायता समूह को 1 अरब 46 करोड़ 61 लाख 56 हजार रुपये का लोन दिया गया है.
  • चंपावत जिले में 11,376 कृषक/अकृषक सदस्यों और 118 स्वयं सहायता समूह को 76 करोड़ 65 लाख 62 हजार रुपये का लोन दिया गया है.
  • टिहरी जिले में 12,652 कृषक/अकृषक सदस्यों और 79 स्वयं सहायता समूह को 82 करोड़ 93 लाख 85 हजार रुपये का लोन दिया गया है.
  • उधमसिंह नगर जिले में 46,230 कृषक/अकृषक सदस्यों और 151 स्वयं सहायता समूह को 1 अरब 72 करोड़ 92 लाख 42 हजार रुपये का लोन दिया गया है.
  • उत्तरकाशी जिले में 13,978 कृषक/अकृषक सदस्यों और 99 स्वयं सहायता समूह को 86 करोड़ 28 लाख 80 हजार रुपये का लोन दिया गया है.

देहरादून: उत्तराखंड में किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए त्रिवेंद्र सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत किसानों को तीन लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया गया था. इस योजना के तहत बीते 2 सालों में 2,43,117 किसानों और अकृषक सदस्यों को लोन दिया जा चुका है. इसके साथ ही 1822 स्वयं सहायता समूह को भी लोन दिया गया है. यानी कुल मिलाकर देखें तो इस योजना के तहत 2 साल के भीतर 2,44,939 लोगों को 13 अरब 82 करोड़ 53 लाख 44 हज़ार (13,82,53,44,000) रुपये का ब्याज रहित लोन वितरित किया गया है.

पढ़ें- बजट 2021: शाम 4 बजे होगा पेश, बजट से पहले त्रिवेंद्र कैबिनेट की होगी बैठक

बजट सत्र के चौथे दिन सदन के भीतर बीजेपी विधायक देशराज ने ये सवाल किया था कि उत्तराखंड के किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज की दर से अब तक कुल कितनी धनराशि वितरित की गई है? जिसके जवाब में सहकारिता राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि 11 फरवरी 2019 से 10 फरवरी 2021 तक इस योजना के तहत 2,44,939 लोग लाभान्वित हुए हैं. यानी इन सभी लोगों को इन 2 साल के भीतर 13 अरब 82 करोड़ 53 लाख 44 हज़ार रुपये का ब्याज रहित लोन दिया गया है.

साथ ही सदन के भीतर सहकारिता मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 5 करोड़ रुपये अनुसूचित जाति के सदस्यों और दो करोड़ रुपए अनुसूचित जनजाति के सदस्यों को ब्याज प्रतिपूर्ति के लिए प्रावधान किया गया है.

पढ़ें- आज बजट पेश करेगी त्रिवेंद्र सरकार, बड़ी घोषणाओं पर रहेगी सबकी नजर

जिलावार लाभार्थियों की स्थिति

  • अल्मोड़ा जिले में 23,892 कृषक/अकृषक सदस्यों और 156 स्वयं सहायता समूह को 1 अरब 21 करोड़ 74 लाख 95 हजार (1,21,74,95,000) रुपये का लोन दिया गया है.
  • बागेश्वर जिले में 12,310 कृषक/अकृषक सदस्यों और 27 स्वयं सहायता समूह को 63 करोड़ 30 लाख 36 हजार रुपये का लोन दिया गया है.
  • चमोली जिले में 3,492 कृषक/अकृषक सदस्यों और 93 स्वयं सहायता समूह को 28 करोड़ 75 लाख 23 हजार रुपये का लोन दिया गया है.
  • रुद्रप्रयाग जिले में 2,453 कृषक/अकृषक सदस्यों और 53 स्वयं सहायता समूह को 16 करोड़ 93 लाख 81 हजार रुपये का लोन दिया गया है.
  • देहरादून जिले में 9,681 कृषक/अकृषक सदस्यों और 316 स्वयं सहायता समूह को 88 करोड़ 98 लाख 41 हजार रुपये का लोन दिया गया है.
  • नैनीताल जिले में 44,423 कृषक/अकृषक सदस्यों और 158 स्वयं सहायता समूह को 2 अरब 29 करोड़ 13 लाख 95 हजार रुपये का लोन दिया गया है.
  • हरिद्वार जिले में 26,404 कृषक/अकृषक सदस्यों और 268 स्वयं सहायता समूह को 1 अरब 47 करोड़ 54 लाख रुपये का लोन दिया गया है.
  • पौड़ी जिले में 11,573 कृषक/अकृषक सदस्यों और 142 स्वयं सहायता समूह को 1 अरब 20 करोड़ 70 लाख 48 हज़ार रुपये का लोन दिया गया है.
  • पिथौरागढ़ जिले में 24,653 कृषक/अकृषक सदस्यों और 162 स्वयं सहायता समूह को 1 अरब 46 करोड़ 61 लाख 56 हजार रुपये का लोन दिया गया है.
  • चंपावत जिले में 11,376 कृषक/अकृषक सदस्यों और 118 स्वयं सहायता समूह को 76 करोड़ 65 लाख 62 हजार रुपये का लोन दिया गया है.
  • टिहरी जिले में 12,652 कृषक/अकृषक सदस्यों और 79 स्वयं सहायता समूह को 82 करोड़ 93 लाख 85 हजार रुपये का लोन दिया गया है.
  • उधमसिंह नगर जिले में 46,230 कृषक/अकृषक सदस्यों और 151 स्वयं सहायता समूह को 1 अरब 72 करोड़ 92 लाख 42 हजार रुपये का लोन दिया गया है.
  • उत्तरकाशी जिले में 13,978 कृषक/अकृषक सदस्यों और 99 स्वयं सहायता समूह को 86 करोड़ 28 लाख 80 हजार रुपये का लोन दिया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.