देहरादूनः होली पर शराब की खपत में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिली है. देहरादून में सामान्य दिनों के मुकाबले शराब की दोगुनी बिक्री हुई. जी हां, दो दिनों के भीतर देहरादून में ही लोगों ने 16 करोड़ की शराब गटक ली.
दरअसल, होली के त्योहार के मौके पर आबकारी विभाग ने भी अच्छा राजस्व प्राप्त किया है. उधर, शराब व्यवसायियों की भी इस दौरान जबरदस्त सेल हुई. राजधानी देहरादून में ही लोगों ने होली पर जमकर जाम छलकाए. 2 दिनों के भीतर सामान्य दिनों के मुकाबले शराब की रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी की गई.
बता दें कि देहरादून में शराब की 94 दुकानें हैं. जिनमें सामान्य दिनों के लिहाज से देखें तो करीब ₹4 लाख से 5 लाख प्रति दुकान के लिहाज से औसतन शराब की बिक्री की जाती है. इस लिहाज से देखें तो करीब चार करोड़ की शराब देहरादून जिले में हर दिन खरीदी और बेची जाती है.
ये भी पढ़ेंः Wine Shop: मुख्य मार्गों पर शराब की दुकानें बनी परेशानियों का सबब, पार्किंग को लेकर लिखा पत्र
होली के त्योहार में शराब को लेकर बेहद ज्यादा चलन रहता है. लिहाजा, इस दौरान आबकारी विभाग शराब की अच्छी खासी सेल करता है. इस साल भी होली पर शराब की दुकानों ने सामान्य दिनों के लिहाज से दोगुनी सेल की है. पिछले 2 दिनों के भीतर ही 16 करोड़ की शराब बाजार में खरीदी और बेची गई है.
वैसे तो शराब की बिक्री होली के त्योहार से 1 हफ्ते पहले ही बढ़ जाती है, लेकिन होली के दिन से 2 दिन पहले बिक्री में काफी ज्यादा बढ़ोतरी होती है. देहरादून के जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान कहते हैं कि शराब की होली के दौरान अच्छी सेल हुई है. करीब 2 दिनों में ₹16 करोड़ की शराब व्यवसायियों ने बेची है. इस तरह देखा जाए तो सेल में दोगुना बढ़ोतरी हुई है. जिससे आबकारी विभाग भी खुश नजर आ रहा है.