ETV Bharat / state

एक्शन में उत्तराखंड पुलिस, अब तक 1400 से अधिक जमाती क्वारंटाइन - quarantines in Uttarakhand

उत्तराखंड पुलिस ने 7 जमातियों के खिलाफ 307 का मुकदमा दर्ज किया है, साथ ही 1426 तब्लीगी जमातियों को चिन्हित कर क्वारंटाइन कर चुकी है.

Uttarakhand Police
एक्शन में उत्तराखंड पुलिस
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 4:53 PM IST

देहरादून: कोरोना वायरस के खिलाफ हो रही जंग में सच्चाई छिपाने वाले जमातियों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. सरकार की चेतावनी को नजरअंदाज कर छिपे दो जमातियों के खिलाफ पुलिस ने 307 का मुकदमा दर्ज किया है. उत्तराखंड में अब तक 7 तब्लीगी जमातियों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं. जमातियों पर हत्या के प्रयास में दर्ज किए गए सभी मुकदमे हरिद्वार के लक्सर, रुड़की और ज्वालापुर में दर्ज किए गए हैं.

1 जनवरी से लेकर अब तक उत्तराखंड में 1426 तब्लीगी जमातियों को चिन्हित कर क्वारंटाइन किया जा चुका है. इनमें 1 मार्च के बाद उत्तराखंड वापस आए 797 ऐसे जमाती भी हैं, जिन्हें इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया जा चुका है. इस बीच देहरादून पुलिस ने शनिवार को छिपे 6 तब्लीगी जमातियों को ढूंढ क्वॉरंटाइन किया है.

एक्शन में उत्तराखंड पुलिस

ये भी पढ़ें: बंद दुकान के अंदर खेल रहे थे CARROM, पुलिस ने 8 किमी तक चलाया पैदल

लगभग सभी तब्लीगी जमाती हुए क्वॉरंटाइन
ETV BHARAT से बातचीत में डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बताया कि उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले लगभग सभी तब्लीगी जमातियों को पुलिस ने ढूंढ कर क्वॉरंटाइन किया है. प्रदेश के 268 ऐसे जमाती हैं, जो दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. उन्हें स्थानीय प्रशासन क्वारंटाइन कर चुकी है.

हॉट स्पॉट इलाकों पर ड्रोन से निगरानी

उत्तराखंड में लॉकडाउन के दौरान 1,263 मुकदमे दर्ज कर 5,093 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही प्रदेश के 7 इलाकों को पूरी तरह से सील कर हॉट स्पॉट एरिया घोषित किया गया है. देहरादून में 4, हरिद्वार में 2, नैनीताल और हल्द्वानी के एक-एक एरिया को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है. पुलिस सभी सातों हॉट स्पॉट एरिया में ड्रोन से निगरानी कर रही है. इलाके में आवश्यक चीजें जिला प्रशासन द्वारा मुहैया कराई जा रही है.

इस जंग में जिम्मेदारी निभाना कर्तव्य

ईटीवी भारत से बातचीत में डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बताया कि प्रदेश में छिपे अन्य तब्लीगी जमातियों को चिन्हित कर क्वारंटाइन करने का काम एक-दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा. अगर लॉकडाउन आगे बढ़ता है तो उत्तराखंड पुलिस पूरी तैयारी के साथ कोरोना वायरस से हो रही जंग में अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रतिबद्ध है.

देहरादून: कोरोना वायरस के खिलाफ हो रही जंग में सच्चाई छिपाने वाले जमातियों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. सरकार की चेतावनी को नजरअंदाज कर छिपे दो जमातियों के खिलाफ पुलिस ने 307 का मुकदमा दर्ज किया है. उत्तराखंड में अब तक 7 तब्लीगी जमातियों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं. जमातियों पर हत्या के प्रयास में दर्ज किए गए सभी मुकदमे हरिद्वार के लक्सर, रुड़की और ज्वालापुर में दर्ज किए गए हैं.

1 जनवरी से लेकर अब तक उत्तराखंड में 1426 तब्लीगी जमातियों को चिन्हित कर क्वारंटाइन किया जा चुका है. इनमें 1 मार्च के बाद उत्तराखंड वापस आए 797 ऐसे जमाती भी हैं, जिन्हें इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया जा चुका है. इस बीच देहरादून पुलिस ने शनिवार को छिपे 6 तब्लीगी जमातियों को ढूंढ क्वॉरंटाइन किया है.

एक्शन में उत्तराखंड पुलिस

ये भी पढ़ें: बंद दुकान के अंदर खेल रहे थे CARROM, पुलिस ने 8 किमी तक चलाया पैदल

लगभग सभी तब्लीगी जमाती हुए क्वॉरंटाइन
ETV BHARAT से बातचीत में डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बताया कि उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले लगभग सभी तब्लीगी जमातियों को पुलिस ने ढूंढ कर क्वॉरंटाइन किया है. प्रदेश के 268 ऐसे जमाती हैं, जो दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. उन्हें स्थानीय प्रशासन क्वारंटाइन कर चुकी है.

हॉट स्पॉट इलाकों पर ड्रोन से निगरानी

उत्तराखंड में लॉकडाउन के दौरान 1,263 मुकदमे दर्ज कर 5,093 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही प्रदेश के 7 इलाकों को पूरी तरह से सील कर हॉट स्पॉट एरिया घोषित किया गया है. देहरादून में 4, हरिद्वार में 2, नैनीताल और हल्द्वानी के एक-एक एरिया को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है. पुलिस सभी सातों हॉट स्पॉट एरिया में ड्रोन से निगरानी कर रही है. इलाके में आवश्यक चीजें जिला प्रशासन द्वारा मुहैया कराई जा रही है.

इस जंग में जिम्मेदारी निभाना कर्तव्य

ईटीवी भारत से बातचीत में डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बताया कि प्रदेश में छिपे अन्य तब्लीगी जमातियों को चिन्हित कर क्वारंटाइन करने का काम एक-दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा. अगर लॉकडाउन आगे बढ़ता है तो उत्तराखंड पुलिस पूरी तैयारी के साथ कोरोना वायरस से हो रही जंग में अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रतिबद्ध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.