ETV Bharat / state

IMA में भी कोरोना का कहर, 100 से ज्यादा जेंटलमैन कैडेट संक्रमित - 100 Gentleman Cadets infected with corona

cadets-of-ima-dehradun-found-corona-positive
IMA में भी कोरोना का कहर
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 11:05 AM IST

Updated : Sep 22, 2020, 1:02 PM IST

11:03 September 22

IMA देहरादून में भी पहुंचा कोरोना

देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण सैन्य संस्थानों तक भी पहुंच गया है. देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी( IMA) में 100 से ज्यादा जेंटलमैन कैडेट कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. कई अफसर और सैन्यकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव बताए जा रहे हैं. अच्छी बात ये है कि संक्रमित होने वाले सैनिक चिकित्सक उपचार के बाद तेजी से ठीक भी हो रहे हैं.  

100 से ज्यादा जेंटलमैन कैडेट संक्रमित

देश के सबसे प्रतिष्ठित सैन्य संस्थानों में एक भारतीय सैन्य अकादमी में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले आईएमए प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं. यहां 100 से ज्यादा जेंटलमैन कैडेट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अवकाश से लौटने वाले कैडेट्स और जवानों की ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग करा कर उनका इलाज पूरी देखरेख में कराया जा रहा है. आईएमए प्रशासन द्वारा एकेडमी के अंदर ही कोविड-19 केयर सेंटर भी बनाया गया है. इतना ही नहीं एहतियात के तौर पर बाहर से आने वाले अन्य सैनिकों की आवाजाही भी अब काफी हद तक सीमित कर दी गई है.

आईएमए में बढ़ाई जा रही है सैंपलिंग

देहरादून जिला प्रशासन द्वारा भी भारतीय सैन्य अकादमी आईएमए में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर अब सैंपलिंग की प्रक्रिया बढ़ाने के साथ ही अतिरिक्त सावधानियां भी बरती जा रही हैं. जिला प्रशासन के मुताबिक आईएमए में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बेहतर उपाय किए जा रहे हैं. साथ ही संक्रमित होने वाले सैनिक भी तेजी से ठीक हो रहे हैं. ऐसे में फिलहाल कोई बड़ी चिंता का विषय नहीं है.

छुट्टी से लौटने वाले कैडेट और जवान पाए जा रहे संक्रमित

जानकारी के मुताबिक आईएमए में कोरोना संक्रमित होने वाले ज्यादातर कैडेट्स व सैनिक वह हैं जो अवकाश के बाद घरों से एकेडमी लौट रहे हैं. इसी के कारण आईएमए  कैंपस में संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है.

11:03 September 22

IMA देहरादून में भी पहुंचा कोरोना

देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण सैन्य संस्थानों तक भी पहुंच गया है. देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी( IMA) में 100 से ज्यादा जेंटलमैन कैडेट कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. कई अफसर और सैन्यकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव बताए जा रहे हैं. अच्छी बात ये है कि संक्रमित होने वाले सैनिक चिकित्सक उपचार के बाद तेजी से ठीक भी हो रहे हैं.  

100 से ज्यादा जेंटलमैन कैडेट संक्रमित

देश के सबसे प्रतिष्ठित सैन्य संस्थानों में एक भारतीय सैन्य अकादमी में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले आईएमए प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं. यहां 100 से ज्यादा जेंटलमैन कैडेट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अवकाश से लौटने वाले कैडेट्स और जवानों की ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग करा कर उनका इलाज पूरी देखरेख में कराया जा रहा है. आईएमए प्रशासन द्वारा एकेडमी के अंदर ही कोविड-19 केयर सेंटर भी बनाया गया है. इतना ही नहीं एहतियात के तौर पर बाहर से आने वाले अन्य सैनिकों की आवाजाही भी अब काफी हद तक सीमित कर दी गई है.

आईएमए में बढ़ाई जा रही है सैंपलिंग

देहरादून जिला प्रशासन द्वारा भी भारतीय सैन्य अकादमी आईएमए में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर अब सैंपलिंग की प्रक्रिया बढ़ाने के साथ ही अतिरिक्त सावधानियां भी बरती जा रही हैं. जिला प्रशासन के मुताबिक आईएमए में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बेहतर उपाय किए जा रहे हैं. साथ ही संक्रमित होने वाले सैनिक भी तेजी से ठीक हो रहे हैं. ऐसे में फिलहाल कोई बड़ी चिंता का विषय नहीं है.

छुट्टी से लौटने वाले कैडेट और जवान पाए जा रहे संक्रमित

जानकारी के मुताबिक आईएमए में कोरोना संक्रमित होने वाले ज्यादातर कैडेट्स व सैनिक वह हैं जो अवकाश के बाद घरों से एकेडमी लौट रहे हैं. इसी के कारण आईएमए  कैंपस में संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है.

Last Updated : Sep 22, 2020, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.