देहरादून: मुरादाबाद रेल मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर एक स्टेशन एक उत्पाद (one station one product scheme) योजना शुरू की जा रही है.इस योजना के तहत यात्रियों को खाने-पीने की स्थानीय चीजों के साथ ही परंपरिक शिल्प और हस्तशिल्प की चीजें मिल सकेगी. पहले चरण में यह 121 रेलवे स्टेशनों पर शुरू की जा रही है. इस योजना से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के मौके मिलेंगे, तो वहीं यात्रियों को स्थानीय लजीज उत्पादों के साथ ही कलाकृतियों को भी खरीदने का मौका मिलेगा.
रेलवे बोर्ड के निर्देश पर मुरादाबाद, बरेली, देहरादून, नजीबाबाद, हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश और रामपुर सहित 121 स्टेशनों पर यह योजना शुरू की जा रही है. इस योजना के तहत स्टेशनों पर उस क्षेत्र के प्रसिद्ध वस्तु, कलाकृतियों के स्टाल लगाए जाएंगे. इन स्थानों पर खाने-पीने की लजीज चीजों के साथ ही यात्री हस्तशिल्प और कलाकृतियों को भी खरीद सकेंगे.
इस योजना के पहले चरण में देहरादून और हर्रावाला जैसे रेलवे स्टेशनों पर बेकरी के लजीज उत्पादों के स्टॉल लगाने के साथ मोतीचूर और रायवाला स्टेशनों पर हर्बल से बने उत्पाद और हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर शहद, गंगाजल के स्टाल लगाए जाएंगे.
पढ़ें- धामी सरकार ने पेश किया 65,571.49 करोड़ का बजट, अटल आयुष्मान के लिए 310 करोड़
देहरादून वाणिज्य अधिकारी एसके अग्रवाल (Commercial Officer dehradun SK Aggarwal) ने बताया कि इस योजना के तहत स्टाल के लिए एक विक्रेता को 15 दिन का समय दिया जाएगा. इस अवधि के खत्म होने के बाद दूसरे व्यक्ति को मौका दिया जाएगा. स्टॉल लगाने को लेकर 20 जून तक संबंधित स्टेशनों के अधीक्षकों या फिर मुख्य वाणिज्य निरीक्षकों को आवेदन किया जा सकता है.