देहरादून: प्रदेशवासियों को एक बार फिर बारिश की वजह से गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, 23 और 24 जून को कुमाऊं क्षेत्र के नैनीताल और चंपावत जनपद में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. साथ ही गढ़वाल मंडल के कुछ इलाकों के साथ ही मैदानी जनपदों में भी तेज झक्कड़ के साथ बारिश होने की पूरी संभावना है.
बात सूबे की राजधानी देहरादून की करें तो राजधानी देहरादून में शनिवार देर शाम तक मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया. जहां दिन के समय यहां उमस भरी गर्मी परेशान कर रही थी. वहीं, शाम के समय अचानक शुरू हुई तेज बारिश से राजधानी के लोगों को गर्मी से खासी राहत मिली.
पढे़ं- केदारनाथ में ध्यान गुफा की दो महीने तक बुकिंग फुल, डिमांड को देखते हुए दूसरी गुफा बनाने की तैयारी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत राजधानी देहरादून और आसपास के इलाकों में आज भी गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. जिससे एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. पूर्वानुमान के तहत प्रदेश में 25 जून तक मॉनसून दस्तक देगा. ऐसे में मानसून की दस्तक से पहले शुरू हुई प्री मॉनसून बारिश से आम जनता को चिलचिलाती गर्मी से कुछ राहत मिलनी शुरू हो चुकी है.