मसूरीः आज वर्चुअल रैली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड जन संवाद के तहत कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. राजनाथ सिंह केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. इस दौरान मसूरी में भी स्थानीय विधायक गणेश जोशी के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राजनाथ सिंह को सुना.
विधायक गणेश जोशी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देश हित में लगातार काम किया जा रहे हैं. एक साल के भीतर सरकार ने देश हित में कई ऐतिहासिक फैसले लिए. जबकि उससे पहले 5 सालों में मोदी सरकार द्वारा देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 'मेक इन इंडिया' और 'मेड इन इंडिया' जैसे स्टार्ट अप लाए गए. जिसका देश की जनता को लाभ मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे कामों की प्रशंसा भी की गई. त्रिवेंद्र रावत द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐतिहासिक काम कर कई भ्रष्टाचारियों को जेल में डालने का काम किया गया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में प्रवासियों को प्रदेश में लाने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य और उनको स्वरोजगार देने के लिए सरकार काम कर रही है, जो प्रशंसनीय है.
गणेश जोशी ने कहा कि वर्चुअल रैली के दौरान उत्तराखंड जन संवाद में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत द्वारा कहा गया है कि 2017 में जनता से किए वादों का 85 फीसदी काम पूरा हो चुका है, क्योंकि बीजेपी जो कहती है, वो करती है.