ETV Bharat / state

मसूरी विधायक ने किया प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण, स्थिति देख हुए नाराज - गणेश जोशी स्कूल निरीक्षण

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मसूरी नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत दूधली गांव के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंंने स्कूल की खस्ताहाल स्थिति को देखकर नाराजगी जताई.

mussoorie
मसूरी विधायक का प्राथमिक विद्यालय निरीक्षण
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 5:28 PM IST

मसूरी: विधायक गणेश जोशी ने मसूरी नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत दूधली गांव के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने स्कूल की हालत देखकर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय दूधली को सामाजिक संस्था द्वारा गोद लिया गया है. 1 हफ्ते के अंदर स्कूल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

स्कूल की खराब स्थिति से विधायक नाराज.

पढ़ें- विधायक गणेश जोशी ने उप जिला चिकित्सालय को उपलब्ध करवाई एम्बुलेंस

निरीक्षण के दौरान विधायक ने कहा कि स्कूल में पहले 40 छात्र पढ़ाई करते थे लेकिन अब मात्र 12 छात्र पढ़ते हैं. ऐसे में स्कूल की दशा को सुधारने के बाद यहां के आसपास के बच्चों को पढ़ाई के लिए भी प्रेरित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी स्कूलों को स्मार्ट बनाए जाने को लेकर कार्य किया जा रहा है. वहीं, मसूरी में भी घनानंद राजकीय इंटर कॉलेज को अटल आदर्श स्कूल के तहत अंग्रेजी माध्यम का स्कूल बनाने के काम किया जा रहा है. विधायक ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देने को लेकर सरकार लगातार कार्य कर रही है, क्योंकि बच्चे ही देश का भविष्य हैं.

वहीं, विधायक ने बताया कि दूधली गांव में बिजली सेलाकुई से दी जाती है. इस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में वह जल्द विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर दूधली गांव की बिजली को मसूरी से संचालित करने के लिए कहेंगे. जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सके. वहीं, नेटवर्क की दिक्कत को भी जल्द दूर किया जाएगा. मोबाइल कंपनी से बात करके यहां पर जिओ या एयरटेल के टावर लगाए जाएंगे.

मसूरी: विधायक गणेश जोशी ने मसूरी नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत दूधली गांव के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने स्कूल की हालत देखकर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय दूधली को सामाजिक संस्था द्वारा गोद लिया गया है. 1 हफ्ते के अंदर स्कूल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

स्कूल की खराब स्थिति से विधायक नाराज.

पढ़ें- विधायक गणेश जोशी ने उप जिला चिकित्सालय को उपलब्ध करवाई एम्बुलेंस

निरीक्षण के दौरान विधायक ने कहा कि स्कूल में पहले 40 छात्र पढ़ाई करते थे लेकिन अब मात्र 12 छात्र पढ़ते हैं. ऐसे में स्कूल की दशा को सुधारने के बाद यहां के आसपास के बच्चों को पढ़ाई के लिए भी प्रेरित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी स्कूलों को स्मार्ट बनाए जाने को लेकर कार्य किया जा रहा है. वहीं, मसूरी में भी घनानंद राजकीय इंटर कॉलेज को अटल आदर्श स्कूल के तहत अंग्रेजी माध्यम का स्कूल बनाने के काम किया जा रहा है. विधायक ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देने को लेकर सरकार लगातार कार्य कर रही है, क्योंकि बच्चे ही देश का भविष्य हैं.

वहीं, विधायक ने बताया कि दूधली गांव में बिजली सेलाकुई से दी जाती है. इस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में वह जल्द विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर दूधली गांव की बिजली को मसूरी से संचालित करने के लिए कहेंगे. जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सके. वहीं, नेटवर्क की दिक्कत को भी जल्द दूर किया जाएगा. मोबाइल कंपनी से बात करके यहां पर जिओ या एयरटेल के टावर लगाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.