देहरादून: कश्मीर के गुलमर्ग से आठ जनवरी को लापता हुए देहरादून के जवान राजेंद्र सिंह नेगी का अभी तक कुछ पता नहीं चला है. ऐसे में जवान के परिजनों की चिंता भी बढ़ती जा रही है. जवान नेगी के पिता रतन सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार से बेटे को जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है.
जवान के पिता सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा कि उनके बेटे को लापता हुए एक महीने का समय होने वाला है, लेकिन अभी तक उसकी कोई खबर नहीं मिली है. राजेंद्र सिंह के छोटे बच्चे हैं, जो अपने पिता की राह देख रहे हैं. जिस यूनिट में उनके बेटे तैनात थे वहां से भी यही सूचना आ रही है कि उनको खोजा जा रहा है.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : गुलमर्ग से लापता है 11 गढ़वाल राइफल में तैनात हवलदार
राजेंद्र सिंह के पिता का कहना है कि राज्य और केंद्र सरकार उनके पुत्र को जल्द से जल्द ढूंढे ताकि उन्हें शांति मिल सके.
बता दें कि देहरादून निवासी जवान राजेंद्र सिंह नेगी कश्मीर के गुलमर्ग में 18वीं गढ़वाल राइफल में तैनात थे. जवान नेगी आठ जनवरी को सुबह 11 बजे गुलमर्ग में पाकिस्तान सीम पर गश्त कर रहे थे. तभी अचानक उनका पैर बर्फ पर फिसल गया था और वे पाक सीमा में चले गए. तभी से सेना उसकी तलाश कर रही थी. लेकिन अभी तक जवान नेगी का कोई सुराग नहीं लगा. ऐसे में परिजनों को चिंता बढ़ती जा रही है.