देहरादून: थाना केंट क्षेत्र में 8 साल के नाबालिग बच्चे के साथ कुकर्म का शर्मनाक मामला सामने आया है. पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कुकर्म आरोपी सावन कुमार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. थाना कैंट पुलिस के मुताबिक कुकर्म के आरोपी सावन कुमार का लंबा-चौड़ा आपराधिक इतिहास है.
- 204/09 धारा 379/411IPC
- 176/09धारा 379/411 IPC
- 204/12 धारा 398/401 IPC
- 70/16 धारा 379/411 IPC
- 93/16 धारा 45/4 a. act
- 92/16 धारा /401IPC
जानकारी के मुताबिक कुकर्म के आरोपी ने नाबालिग बच्चे को ₹100 का लालच देकर उसके साथ कुकर्म किया.पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर आरोपी सावन कुमार के खिलाफ 377 आईपीसी और पॉक्सो अधिनियम 5/6 के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है.
पॉक्सो एक्ट में आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश: डीआईजी
वहीं, इस मामलें में देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत इस तरह के मामले बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण व घटिया हैं. ऐसे में नाबालिगों के साथ इस तरह के अपराध में तत्काल पुलिस को मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इस मामले में भी पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.