देहरादून: थाना सेलाकुई क्षेत्र में ज्वेलर्स की दुकान में लूट का मामला सामने आया है. दो बदमाशों ने पिस्टल के दम पर ज्वेलरी की दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है, लेकिन अभीतक बदमाशों का कुछ पता नहीं चल सका है. वहीं, एसएसपी जन्मेजय खंडरी का कहना है कि घटना के संबंध में कुछ अहम सुराग मिले हैं. जिसके जरिए लूट का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, सेलाकुई के भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित वेलकम ज्वेलर्स के नाम से मुस्तकीम की सुनार की दुकान है. जहां बदमाशों ने दुकान मालिक मुस्तकीम के 6 साल के बच्चे को बंदी बनाकर तिजोरी पर हाथ साफ किया. उसके बाद बदमाश मुस्तकीम के सिर पर पिस्टल की बट से वार करके फरार हो गए.
ये भी पढ़ेंः शादी के घर में पसरा मातम, दूल्हे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि बदमाश 9 किलो चांदी, 90 ग्राम सोना और 65 हजार कैश लेकर चंपत हो गए. वहीं, अब सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें बदमाश नजर आ रहे हैं. एसएसपी जन्मेजय खंडूरी की मानें तो पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. जिनको एक दूसरे से जोड़ा जा रहा है. जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.