मसूरी: देहरादून जिले के मसूरी में शुक्रवार को झील में युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. मृतक का शिनाख्त 24 वर्षीय सोनाली उर्फ काजल पुत्री विजय सिंह निवासी श्रीकोट श्रीनगर हाल निवासी गुलमोहर एनक्लेव आईटी पार्क देहरादून के रूप में हुई है.
मसूरी पुलिस के मुताबिक, मृतिका की बहन ने बताया कि सोनाली मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है, वो सुबह बिना बताए घर से निकल गई थी. सोनाली मसूरी झील कैसे पहुंची, इसे बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. सोनाली का कद छोटा था, जिस कारण वह नाबालिग लगती थी.
कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली. इस दौरान पुलिस को पता चला कि सोनाली सुबह करीब 8 बजे मसूरी झील के मुख्य गेट पर पहुंची थी.
पुलिस के मुताबिक, सोनली ने सफाई कर्मचारी से झील जाने के लिये मुख्य गेट खोलने के लिये कहा था, लेकिन उसने बोला कि गेट 10 बजे खुलेगा. जिसके बाद सोनाली ने कुर्सी उठाई और मुख्य गेट को लांघते लगाकर झील की ओर चली गई और उसने झील में कूदकर आत्महत्या कर ली. सीसीटीवी कैमरों में सोनाली ये फुटेज कैपचर हुई है.
पढ़ें- घूसखोर को घूंसा: सिंचाई विभाग के रिटायर्ड जेई से रिश्वत मांगने का आरोपी समीक्षा अधिकारी निलंबित
कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि सोनाली की बहन के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. कल सोनाली के पिता मसूरी पहुंचेंगे, जिसके बाद सोनाली की पोस्टमार्टम किया जाएगा.