ऋषिकेश: चंद्रेश्वर नगर में रहने वाले एक नाबालिग ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
बता दें 17 वर्षीय नाबालिग मूल रूप से बिहार के पश्चिमी चंपारण का रहने वाला था, जो चंद्रेश्वर नगर में अपने बड़े भाई के साथ रहकर मजदूरी का काम करता था. सोमवार को किसी कारण से सत्येंद्र मजदूरी करने नहीं गया. दोपहर में जब बड़ा भाई खाने के लिए कमरे पर पहुंचा तो सत्येंद्र अपने गमछे के सहारे कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ दिखाई दिया.
पढ़ें- जेल में कटेगी जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की रात, कोर्ट से नहीं मिली जमानत
आनन-फानन में सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. कमरे की तलाशी लेने पर वहां कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. पूछताछ में किसी भी प्रकार के विवाद का मामला भी सामने नहीं आया. त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी जगत सिंह ने बताया मामले में जांच की जा रही है. जांच और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के कारण स्पष्ट हो पाएंगे.