देहरादून: NH-72 के पांवटा साहिब-बल्लूपुर (देहरादून) राजमार्ग को भी फोर लेन बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस राजमार्ग का निर्माण एनएचएआई (NHAI) करेगा. वहीं, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसके लिए ₹ 1093.01 करोड़ के बजट की स्वीकृति भी दे दी है.
बता दें कि भविष्य में राजधानी दून को जोड़ने वाले सभी राजमार्ग फोर लेन में तब्दील हो जाएंगे. हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग फोर लेन हो चुका है. दिल्ली-देहरादून राजमार्ग को फोर लेन करने की कार्रवाई पहले ही शुरू की जा चुकी है. अब बल्लूपुर से शुरू होने वाले पांवटा साहिब राजमार्ग को भी फोर लेन बनाया जा रहा है. जिसके लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने बजट भी जारी कर दिया है.
-
उत्तराखंड में NH-72 के पांवटा साहिब - बल्लूपुर (देहरादून) खंड का उन्नयन और 4-लेन के निर्माण के लिए ₹ 1093.01 करोड़ बजट के साथ स्वीकृति दी गई है। #PragatiKaHighway #GatiShakti @pushkardhami @madankaushikbjp @BJP4UK
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) March 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">उत्तराखंड में NH-72 के पांवटा साहिब - बल्लूपुर (देहरादून) खंड का उन्नयन और 4-लेन के निर्माण के लिए ₹ 1093.01 करोड़ बजट के साथ स्वीकृति दी गई है। #PragatiKaHighway #GatiShakti @pushkardhami @madankaushikbjp @BJP4UK
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) March 31, 2022उत्तराखंड में NH-72 के पांवटा साहिब - बल्लूपुर (देहरादून) खंड का उन्नयन और 4-लेन के निर्माण के लिए ₹ 1093.01 करोड़ बजट के साथ स्वीकृति दी गई है। #PragatiKaHighway #GatiShakti @pushkardhami @madankaushikbjp @BJP4UK
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) March 31, 2022
NH-72 के पांवटा साहिब-बल्लूपुर (देहरादून) राजमार्ग को फोर लेन बनाने के लिए एनएचएआई (NHAI) ने करीब दो हजार करोड़ रुपये का इस्टीमेट तैयार किया था. जिसके बाद केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसके लिए ₹1093.01 करोड़ के बजट की स्वीकृति भी दे दी है.
पढ़ें- पांच साल बाद 3 अप्रैल को होगी उत्तराखंड PCS परीक्षा, नैनीताल में बनाए गए 110 केंद्र
जमीन अधिग्रहण पर खर्च होंगे 800 करोड़ रुपये: करीब दो हजार करोड़ रुपये की परियोजना में 800 करोड़ रुपये के आसपास जमीन अधिग्रहण में खर्च किए जाएंगे, जबकि चौड़ीकरण में 1200 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, चौड़ीकरण की जद में बड़े स्तर पर निजी भूमि आ रही है. इसी के चलते जमीन अधिग्रहण पर भारी-भरकम राशि का खर्च आ रहा है. ऐसे में अब बजट स्वीकृत होने के बाद इस पर तेजी से कार्य किया जाएगा.