देहरादून: कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने विभाग में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट मांगी. इस दौरान कुछ मामलों में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने बजट के समय पर आवंटित न होने को लेकर नाराजगी जाहिर की और अधिकारियों को योजनाओं को समय से पूरा करने के निर्देश भी दिए.
बता दें कि बीते दिन सचिवालय में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा कृषि विभाग की प्राथमिकता के कार्यों/योजनाओं की समीक्षा की गई. इस बैठक में क्रमवार तरीके से सर्वप्रथम कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्बन्धित प्रकरण में आवश्यक निर्देश दिये गये. दरअसल, पहले ये निर्णय लिया गया था कि नौथा ऐग्रो कलस्टर के प्रारम्भिक कार्यों के लिए 4 करोड़ की धनराशि औद्यानिकी विपणन बोर्ड से अवमुक्त की जाएगी. वहीं, इसमें देरी पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने नाराजगी जाहिर की है. साथ ही तत्काल धनराशि अवमुक्त किये जाने की अपेक्षा की गई है.
ये भी पढ़ें: डीएसपी की नौकरी छोड़ राजनीतिक दिग्गज बने पासवान, जानें कुछ रोचक तथ्य
उधर, किसानों को नुकसान होने की स्थिति में उसकी क्षतिपूर्ति को समय से किए जाने पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने वित्त विभाग से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कृषि मंत्री ने राज्य में नाबार्ड के सहयोग से संचालित कार्यों/योजनाओं के तहत आराकोट में शीतायन गृह व चाय विकास योजना की समीक्षा करने पर इन्हें त्वरित गति से आगे बढ़ाए जाने को भी कहा है. इस बैठक में नाबार्ड की ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि (RIDF) में ज्यादा से ज्यादा प्रस्ताव बनाकर योजनाओं का लाभ उठाये जाने पर भी सहमति बनी है.