मसूरी: दर्जा प्राप्त मंत्री राजकुमार पुरोहित अपने निजी दौरे पर मसूरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. प्रदेश में बढ़ रही कोरोना महामारी को लेकर सरकार की ओर से अस्पतालों के अलावा अन्य वैकल्पिक व्यवस्थाएं की जा रही हैं, जिसमें सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.
राजकुमार पुरोहित ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ सरकार पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना है. लेकिन उससे कुछ नहीं होने वाला है, क्योंकि प्रदेश की आवाम सब देख रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की त्रिवेंद्र सिंह सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. आज प्रदेश से माफियाओं का नामो-निशान मिट चुका है.
ये भी पढ़ें: देहरादून: सरकार कर रही नजूल नीति लाने की तैयारी, लोगों को मिलेगी राहत
उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में काफी भ्रष्टाचार व्याप्त था. लेकिन वर्तमान सरकार ने भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से अंकुश लगाने का काम किया है. उत्तराखंड के सभी अधिकारी प्रदेश हित में बेहतर काम कर रहे हैं. जो अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जा रहा है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है.