देहरादून: उत्तराखंड वन पंचायत सलाहकार समिति के अध्यक्ष और राज्यमंत्री वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने लॉकडाउन के बीच बाधित हुई चारधाम यात्रा को लेकर अपना एक वीडियो जारी करते हुए चिंता जाहिर की है. राज्य मंत्री का कहना है की प्रदेश की चारधाम यात्रा प्रदेशवासियों की आजीविका का एकमात्र साधन है. उन्होंने कहा कि एक तरह से चारधाम यात्रा प्रदेश की रीढ़ है जिस पर पूरा प्रदेश खड़ा है.
बता दें, राज्यमंत्री वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने देश में चल रहे कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन के इस दौर में चारधाम यात्रा के बाधित होने पर चिंता जाहिर करते हुए उन सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं रखी है, जो कि सीधे तौर से चारधाम यात्रा से जुड़े हुए हैं. वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रदेश में जब पर्यटक आता है तब यहां के किसी परिवार का चूल्हा जलता है.
पढ़े- 'लॉकडाउन' में 'पंचर' हुई ऑटो-रिक्शा चालकों की 'गाड़ी ', परिवारों ने बयां की 'दर्द' की दास्तां
उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए संकट के साथ-साथ बहुत चुनौती वाला समय है और हमें इस समय संयम और मिलकर काम करना होगा. वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने सरकार की तरफ से भी कहा है कि सरकार पूरी तरह से जनता के साथ है और हर संभव प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है और किया जाता रहेगा.