ETV Bharat / state

HRD मिनिस्टर निशंक बोले, उत्तराखंड की यूनिवर्सिटी को अब विश्व रैंकिंग में आगे आने की है जरूरत - University of Uttarakhand

ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के दूसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की यूनिवर्सिटी को अब विश्व रैंकिंग में आगे आने की जरूरत है.

dehradun
ग्राफिक एरा दीक्षांत समारोह
author img

By

Published : Mar 8, 2020, 8:54 PM IST

देहरादून: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक आज देहरादून स्थित ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में 2020 के दूसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान उनके साथ उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे. इस दौरान डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि आज उत्तराखंड में देश की टॉप यूनिवर्सिटी मौजूद हैं, लेकिन जरूरत अब विश्व रैंकिंग में आगे आने की है.

दीक्षांत समारोह के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए एचआरडी मिनिस्टर निशंक ने कहा कि ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय हो या ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी दोनों ने पिछले समय से उत्तराखंड में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

ग्राफिक एरा दीक्षांत समारोह

ये भी पढ़े: मास्क की कालाबाजारी पर जिला प्रशासन की कार्रवाई, मेडिकल शॉप का लाइसेंस निरस्त

उन्होंने कहा कि जहां पहले भारत विश्व की शिक्षा में दूर-दूर तक नहीं था तो वहीं अब भारत के विश्वविद्यालय ना केवल विश्व रैंकिंग में 500 बल्कि 100 और 50 के स्थान पर भी आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए देश में 33 साल बाद आ रही नई शिक्षा नीति एक मील का पत्थर साबित होगी.

देहरादून: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक आज देहरादून स्थित ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में 2020 के दूसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान उनके साथ उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे. इस दौरान डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि आज उत्तराखंड में देश की टॉप यूनिवर्सिटी मौजूद हैं, लेकिन जरूरत अब विश्व रैंकिंग में आगे आने की है.

दीक्षांत समारोह के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए एचआरडी मिनिस्टर निशंक ने कहा कि ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय हो या ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी दोनों ने पिछले समय से उत्तराखंड में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

ग्राफिक एरा दीक्षांत समारोह

ये भी पढ़े: मास्क की कालाबाजारी पर जिला प्रशासन की कार्रवाई, मेडिकल शॉप का लाइसेंस निरस्त

उन्होंने कहा कि जहां पहले भारत विश्व की शिक्षा में दूर-दूर तक नहीं था तो वहीं अब भारत के विश्वविद्यालय ना केवल विश्व रैंकिंग में 500 बल्कि 100 और 50 के स्थान पर भी आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए देश में 33 साल बाद आ रही नई शिक्षा नीति एक मील का पत्थर साबित होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.