ETV Bharat / state

कोरोना: मंत्री हरक सिंह रावत ने संभाली पौड़ी की कमान, लॉकडाउन का पालन करवाने के निर्देश

मंत्री हरक सिंह रावत ने कोटद्वार में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान कोरोना को लेकर कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए.

देहरादून
बैठक
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 7:19 PM IST

देहरादून: वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कोरोना बीमारी को लेकर कोटद्वार आवास स्थित कैंप कार्यालय में बैठक की. इस दौरान स्वास्थ्य, स्वच्छता और सुरक्षा को लेकर अधिकारियों तथा पार्षदों के साथ चर्चा हुई.

मंत्री हरक सिंह रावत ने संभाली पौड़ी की कमान.

इस बैठक में कोटद्वार के नगर आयुक्त, सीओ, अपर नगर आयुक्त शामिल हुए. जिसमें कोरोना महामारी के रोकथाम और नियंत्रण के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई. कोटद्वार सीओ ने कहा कि तब्लीगी जमात में शामिल हुए लोग पौड़ी के अन्य स्थानों में क्वारंटाइन किए गए हैं. कोटद्वार के समस्त वार्डों में सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य के लिहाज से एन्टी कोरोना वाइरस प्रोटेक्टिव सूट, मास्क, हैंड ग्लव्स, गम बूट तथा हैंड सैनिटाइजर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: मसूरी में 15 लोग किए गए होम क्वारंटाइन, पिछले दिनों यात्रा कर लौटे थे घर

वन मंत्री हरक सिंह रावत ने स्वास्थ्य एवं आवश्यक सेवाओं से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों की जानकारी भी ली. कोटद्वार में चिकित्सकों को स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन: ऑटो रिक्शा चालकों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार

बैठक में वन मंत्री हरक सिंह रावत ने उपस्थित उपजिलाधिकारी, नगर आयुक्त कोटद्वार, सीओ कोटद्वार, स्वास्थ्य अधिकारियों को कोरोना बीमारी के नियंत्रण हेतु प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए. साथ ही कोटद्वार में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने हेतु समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए.

देहरादून: वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कोरोना बीमारी को लेकर कोटद्वार आवास स्थित कैंप कार्यालय में बैठक की. इस दौरान स्वास्थ्य, स्वच्छता और सुरक्षा को लेकर अधिकारियों तथा पार्षदों के साथ चर्चा हुई.

मंत्री हरक सिंह रावत ने संभाली पौड़ी की कमान.

इस बैठक में कोटद्वार के नगर आयुक्त, सीओ, अपर नगर आयुक्त शामिल हुए. जिसमें कोरोना महामारी के रोकथाम और नियंत्रण के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई. कोटद्वार सीओ ने कहा कि तब्लीगी जमात में शामिल हुए लोग पौड़ी के अन्य स्थानों में क्वारंटाइन किए गए हैं. कोटद्वार के समस्त वार्डों में सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य के लिहाज से एन्टी कोरोना वाइरस प्रोटेक्टिव सूट, मास्क, हैंड ग्लव्स, गम बूट तथा हैंड सैनिटाइजर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: मसूरी में 15 लोग किए गए होम क्वारंटाइन, पिछले दिनों यात्रा कर लौटे थे घर

वन मंत्री हरक सिंह रावत ने स्वास्थ्य एवं आवश्यक सेवाओं से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों की जानकारी भी ली. कोटद्वार में चिकित्सकों को स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन: ऑटो रिक्शा चालकों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार

बैठक में वन मंत्री हरक सिंह रावत ने उपस्थित उपजिलाधिकारी, नगर आयुक्त कोटद्वार, सीओ कोटद्वार, स्वास्थ्य अधिकारियों को कोरोना बीमारी के नियंत्रण हेतु प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए. साथ ही कोटद्वार में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने हेतु समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.