ETV Bharat / state

सेब पर किसानों से सही फीडबैक न मिलने पर मंत्री ने लगाई अधिकारियों को फटकार - सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जमरोला

मंत्री गणेश जोशी (cabinet minister ganesh joshi) ने सचिवालय में उद्यान विभाग की बैठक की. बैठक में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को लेकर भी विचार विमर्श किया गया. मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को एक समय सीमा के अंदर सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 5:11 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 9:11 PM IST

देहरादूनः कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को सचिवालय स्थित एफआरडीसी सभागार में उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक में मंत्री गणेश जोशी ने शीतकालीन समय में जो सब्जी पौध किसानों को वितरित किए जाने हैं, उसकी सभी तैयारियों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए.

मंत्री जोशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसान की क्या मांग है. उसकी मांग के अनुसार सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाए. अगर जिलों में उपलब्ध नहीं है तो अन्य राज्यों के साथ समन्वय स्थापित करके किसानों को उपलब्ध कराया जाए. मंत्री जोशी ने पौधों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के अधिकारियों को निर्देश दिए.

बैठक में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (center of excellence) को लेकर भी विचार विमर्श किया गया. जिस पर मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को एक समय सीमा के अंदर सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. बैठक के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने सेब की किस वैरायटी की मांग किसानों द्वारा की जा रही है. इस पर अधिकारियों द्वारा संतोषजनक जवाब न दिए जाने पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और 10 दिन के अंदर पूरा प्लान बनाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः छावला गैंगरेप केस में पुनर्विचार याचिका को मंजूरी, CM धामी ने दिल्ली LG का जताया आभार

मंत्री जोशी ने कहा कि दिसंबर महीने में सेब लगाए जाने हैं और हमारा लक्ष्य है कि जब राज्य 25 वर्ष का होगा तो सेब और कीवी के उत्पाद को हम दोगना करेंगे. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश देते हुए मंत्री ने कहा कि अच्छी प्रजाति के पौधे किसानों को उपलब्ध कराई जाए. इसके अलावा मंत्री जोशी ने पौधों की लैब टेस्टिंग कराने के भी निर्देश दिए और समय सीमा टाइम बॉन्ड बनाकर रणनीति बनाई जाए.

मंत्री जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से उद्यान विभाग को 100 करोड़ का बजट मिला है, जिसमें सेब के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जमरोला में बनाने जा रहे हैं. ऐसे ही अखरोट के लिए रामताल चकराता और आलू के लिए धनौल्टी में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मनाया जा रहा है. अन्य जगहों को चयनित किया जा रहा है. मंत्री जोशी ने कहा कि देहरादून के आसपास बॉटनिकल गार्डन शीघ्र ही बनाने जा रहे हैं, जिसके लिए जमीन तलाशी जा रही है.

देहरादूनः कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को सचिवालय स्थित एफआरडीसी सभागार में उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक में मंत्री गणेश जोशी ने शीतकालीन समय में जो सब्जी पौध किसानों को वितरित किए जाने हैं, उसकी सभी तैयारियों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए.

मंत्री जोशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसान की क्या मांग है. उसकी मांग के अनुसार सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाए. अगर जिलों में उपलब्ध नहीं है तो अन्य राज्यों के साथ समन्वय स्थापित करके किसानों को उपलब्ध कराया जाए. मंत्री जोशी ने पौधों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के अधिकारियों को निर्देश दिए.

बैठक में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (center of excellence) को लेकर भी विचार विमर्श किया गया. जिस पर मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को एक समय सीमा के अंदर सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. बैठक के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने सेब की किस वैरायटी की मांग किसानों द्वारा की जा रही है. इस पर अधिकारियों द्वारा संतोषजनक जवाब न दिए जाने पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और 10 दिन के अंदर पूरा प्लान बनाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः छावला गैंगरेप केस में पुनर्विचार याचिका को मंजूरी, CM धामी ने दिल्ली LG का जताया आभार

मंत्री जोशी ने कहा कि दिसंबर महीने में सेब लगाए जाने हैं और हमारा लक्ष्य है कि जब राज्य 25 वर्ष का होगा तो सेब और कीवी के उत्पाद को हम दोगना करेंगे. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश देते हुए मंत्री ने कहा कि अच्छी प्रजाति के पौधे किसानों को उपलब्ध कराई जाए. इसके अलावा मंत्री जोशी ने पौधों की लैब टेस्टिंग कराने के भी निर्देश दिए और समय सीमा टाइम बॉन्ड बनाकर रणनीति बनाई जाए.

मंत्री जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से उद्यान विभाग को 100 करोड़ का बजट मिला है, जिसमें सेब के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जमरोला में बनाने जा रहे हैं. ऐसे ही अखरोट के लिए रामताल चकराता और आलू के लिए धनौल्टी में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मनाया जा रहा है. अन्य जगहों को चयनित किया जा रहा है. मंत्री जोशी ने कहा कि देहरादून के आसपास बॉटनिकल गार्डन शीघ्र ही बनाने जा रहे हैं, जिसके लिए जमीन तलाशी जा रही है.

Last Updated : Nov 21, 2022, 9:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.