देहरादूनः शुक्रवार सायं 5 बजे तीरथ कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. तीरथ मंत्रिमंडल के 11 विधायकों ने आज मंत्री पद की शपथ ली. वहीं मंत्री पद की शपथ लेने से पहले मसूरी विधायक गणेश जोशी भावुक नजर आए. उन्होंने कहा कि आज पार्टी ने उन्हें कई सालों की मेहनत का फल दिया है. जिसके लिए मैं पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि वे मसूरी विधानसभा की समस्याओं के लिए हमेशा तत्पर्ता से कार्य करते रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः तीरथ सरकार के मंत्रियों ने ली शपथ, टीम-11 में भगत को भी मिली जिम्मेदारी
तीरथ कैबिनेट के शपथ ग्रहण से पहले मंत्री पद के लिए सूचना मिलने वाले सभी नेताओं के चेहरे खिले हुए नजर आए. शपथ ग्रहण समारोह में अपने फौजी पोशाक में पहुंचे मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने सेना से आने के बाद पार्टी के लिए काम करना शुरू किया.
बूथ अध्यक्ष से लेकर विधायक तक का सफर तय किया. लेकिन आज पार्टी ने उनके कई सालों के मेहनत को देखते हुए मंत्री पद की जिम्मेदारी दी है. जिसके लिए वह पार्टी का आभार व्यक्त करते हैं. मंत्री पद की शपथ लेने से पहले गणेश जोशी भावुक नजर आए. उन्होंने कहा कि कई सालों की मेहनत का पार्टी ने उन्हें तोहफा दिया है.