ETV Bharat / state

बागेश्वर में मॉडल क्रू स्टेशन का उद्घाटन, जंगल की आग रोकने में मिलेगी मदद, जानें खासियत

author img

By

Published : Apr 13, 2022, 6:08 PM IST

Updated : Apr 13, 2022, 7:23 PM IST

बागेश्वर जिले के पहले मॉडल क्रू स्टेशन जौलकांडे का शुभारंभ हो गया है. वन विभाग के इस क्रू स्टेशन में सात कर्मचारी 24 घंटे तैनात रहेंगे.

बागेश्वर में मॉडल क्रू स्टेशन का उद्घाटन
बागेश्वर में मॉडल क्रू स्टेशन का उद्घाटन

बागेश्वर: जिले के पहले मॉडल क्रू स्टेशन जौलकांडे का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने किया. वन विभाग के इस क्रू स्टेशन में सात कर्मचारी 24 घंटे तैनात रहेंगे. उनके रहने और खाने का सारा इंतजाम क्रू स्टेशन में किया गया है. तत्काल आग बुझाने के लिए कर्मचारियों को एक वाहन की सुविधा भी दी गई है. वर्तमान में बागेश्वर में करीब 100 फायर वाचर जंगलों की आग बुझाने के काम में जुटे हुए हैं.

अभिनव प्रयोग के तहत इस वर्ष प्रदेश में हर जिले में एक-एक सुविधा संपन्न क्रू स्टेशन बनाया गया है. बागेश्वर के जौलकांडे में नए बने मॉडल क्रू स्टेशन में हर तरह की सुविधाएं हैं. इस क्रू स्टेशन में 15 फायर वाचरों के रहने और खाने इंतजाम है. इस क्रू स्टेशन में छह फायर वाचर भी रखे गए हैं. जिन्हें लीड करने के लिए वन विभाग के एक कर्मचारी की तैनाती की गई है. आसपास के क्षेत्रों में कहीं भी आग लगने की सूचना मिलने पर फायर वाचर तत्काल मौके पर जाकर आग बुझाएंगे.

पढ़ें: कॉर्बेट पार्क के बिजरानी बफर जोन क्षेत्र में लगी आग, वनकर्मियों ने बमुश्किल पाया काबू

वाहन की सुविधा होने से कर्मचारियों को दूर के क्षेत्र तक आग बुझाने में आसानी होगी. क्रू स्टेशन का शुभारंभ करने के बाद कैबिनट मंत्री चंदन राम दास ने आज अपना जन्मदिन भी केक काटकर वहीं मनाया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्रू स्टेशन बनने के बाद यहां तैनात कर्मचारी जंगलों में लगी आग को बुझाने के काम को अब तत्परता से कर पाएंगे.

बैठक से गायब अधिकारियों को नोटिस: वहीं, समाज कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने बागेश्वर विकास भवन में प्रथम विभागीय समीक्षा बैठक ली. इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अधिकारी अपने कार्यशैली में परिवर्तन लाएं और जनकल्याणकारी योजनाओं को निष्ठा से लागू करें. ताकि जनता को समय से योजनाओं का लाभ मिल सके. अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा और हिलाहवाली करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, बैठक में मंत्री ने अधिशासी अभियंता लोनिवि, पीएमजीएसवाई, लघु सिंचाई, डीपीआरओ व डेयरी अधिकारी को बिना कारण बताए बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं.

बागेश्वर: जिले के पहले मॉडल क्रू स्टेशन जौलकांडे का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने किया. वन विभाग के इस क्रू स्टेशन में सात कर्मचारी 24 घंटे तैनात रहेंगे. उनके रहने और खाने का सारा इंतजाम क्रू स्टेशन में किया गया है. तत्काल आग बुझाने के लिए कर्मचारियों को एक वाहन की सुविधा भी दी गई है. वर्तमान में बागेश्वर में करीब 100 फायर वाचर जंगलों की आग बुझाने के काम में जुटे हुए हैं.

अभिनव प्रयोग के तहत इस वर्ष प्रदेश में हर जिले में एक-एक सुविधा संपन्न क्रू स्टेशन बनाया गया है. बागेश्वर के जौलकांडे में नए बने मॉडल क्रू स्टेशन में हर तरह की सुविधाएं हैं. इस क्रू स्टेशन में 15 फायर वाचरों के रहने और खाने इंतजाम है. इस क्रू स्टेशन में छह फायर वाचर भी रखे गए हैं. जिन्हें लीड करने के लिए वन विभाग के एक कर्मचारी की तैनाती की गई है. आसपास के क्षेत्रों में कहीं भी आग लगने की सूचना मिलने पर फायर वाचर तत्काल मौके पर जाकर आग बुझाएंगे.

पढ़ें: कॉर्बेट पार्क के बिजरानी बफर जोन क्षेत्र में लगी आग, वनकर्मियों ने बमुश्किल पाया काबू

वाहन की सुविधा होने से कर्मचारियों को दूर के क्षेत्र तक आग बुझाने में आसानी होगी. क्रू स्टेशन का शुभारंभ करने के बाद कैबिनट मंत्री चंदन राम दास ने आज अपना जन्मदिन भी केक काटकर वहीं मनाया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्रू स्टेशन बनने के बाद यहां तैनात कर्मचारी जंगलों में लगी आग को बुझाने के काम को अब तत्परता से कर पाएंगे.

बैठक से गायब अधिकारियों को नोटिस: वहीं, समाज कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने बागेश्वर विकास भवन में प्रथम विभागीय समीक्षा बैठक ली. इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अधिकारी अपने कार्यशैली में परिवर्तन लाएं और जनकल्याणकारी योजनाओं को निष्ठा से लागू करें. ताकि जनता को समय से योजनाओं का लाभ मिल सके. अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा और हिलाहवाली करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, बैठक में मंत्री ने अधिशासी अभियंता लोनिवि, पीएमजीएसवाई, लघु सिंचाई, डीपीआरओ व डेयरी अधिकारी को बिना कारण बताए बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Apr 13, 2022, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.