ETV Bharat / state

कुमाऊं में खुलेगी चिप्स फैक्ट्री, मंत्री चंदन राम दास ने दिया 3 महीने का टास्क

कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक ली. बैठक में उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों को उद्योग के क्षेत्र में तेजी से काम करने के लिए 3 महीने का टास्क दिया है. साथ ही कुमाऊं में आलू के चिप्स की फैक्ट्री खोलने की बात कही है.

Dehradun
कैबिनेट
author img

By

Published : May 24, 2022, 1:21 PM IST

Updated : May 24, 2022, 1:49 PM IST

देहरादून: कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने अपने आवास पर उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक ली. बैठक में उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों को उद्योग के क्षेत्र में तेजी से काम करने के लिए 3 महीने का टास्क दिया है. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में लगातार इंडस्ट्रीज फ्रेंडली माहौल तैयार किया जा रहा है. उत्तराखंड में उद्योगों पर 40 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है. यह हर लागत के उद्योग पर दी जाती है. साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हिल पैकेज को बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है, जिससे कि उत्तराखंड में एक स्वस्थ उद्योग वातावरण का निर्माण होगा और इससे उत्तराखंड में उद्योगों को लेकर एक नया उछाल मिलेगा.

कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास (Cabinet Minister Chandan Ram Das) ने कहा कि पिछले दो सालों से हम कोरोना महामारी के चलते उद्योग के क्षेत्र में काफी पिछड़ गए हैं. अब हमें दोबारा उसकी रफ्तार से आगे बढ़ने के लिए अपनी पॉलिसियों में आमूलचूल परिवर्तन करने की जरूरत है, जिसको लेकर उन्होंने साफ तौर से इशारा दिया कि वह उद्योग के अनुकूल माहौल बनाने के लिए सारे प्रयास करेंगे.

कुमाऊं में खुलेगी चिप्स फैक्ट्री

चंदन राम दास ने कहा कि उनके द्वारा कुमाऊ के चंपावत, अल्मोड़ा जैसे कई पर्वतीय इलाकों में आलू की पैदावार को लेकर यह अनुभूति की गई कि यहां पर चिप्स की फैक्ट्री के लिए अनुकूल आलू है. इसको लेकर वह इन क्षेत्रों में आलू की पैदावार को उचित बाजार देने के लिए चिप्स की फैक्ट्री लगाने की कवायद शुरू करेंगे. उन्होंने बैठक में अधिकारियों को एक जिला दो प्रोडक्ट के कॉन्सेप्ट पर काम करने के लिए निर्देशित किया है.
पढ़ें- उत्तराखंड के मेडिकल और नर्सिंग छात्र लेंगे महर्षि चरक की शपथ, हिप्पोक्रेटिक को बाय बाय

उन्होंने उद्योगों को लेकर एक बार फिर से प्रदेश में अनुकूल माहौल बनाने के लिए 3 महीने का टारगेट दिया है. इसके अलावा कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि वह लगातार अधिकारियों और कर्मचारियों की भी मॉनिटरिंग कर रहे हैं, जो अच्छा काम करेगा उसे प्रोत्साहित किया जाएगा लेकिन अगर कोई अधिकारी लापरवाही करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

देहरादून: कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने अपने आवास पर उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक ली. बैठक में उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों को उद्योग के क्षेत्र में तेजी से काम करने के लिए 3 महीने का टास्क दिया है. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में लगातार इंडस्ट्रीज फ्रेंडली माहौल तैयार किया जा रहा है. उत्तराखंड में उद्योगों पर 40 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है. यह हर लागत के उद्योग पर दी जाती है. साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हिल पैकेज को बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है, जिससे कि उत्तराखंड में एक स्वस्थ उद्योग वातावरण का निर्माण होगा और इससे उत्तराखंड में उद्योगों को लेकर एक नया उछाल मिलेगा.

कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास (Cabinet Minister Chandan Ram Das) ने कहा कि पिछले दो सालों से हम कोरोना महामारी के चलते उद्योग के क्षेत्र में काफी पिछड़ गए हैं. अब हमें दोबारा उसकी रफ्तार से आगे बढ़ने के लिए अपनी पॉलिसियों में आमूलचूल परिवर्तन करने की जरूरत है, जिसको लेकर उन्होंने साफ तौर से इशारा दिया कि वह उद्योग के अनुकूल माहौल बनाने के लिए सारे प्रयास करेंगे.

कुमाऊं में खुलेगी चिप्स फैक्ट्री

चंदन राम दास ने कहा कि उनके द्वारा कुमाऊ के चंपावत, अल्मोड़ा जैसे कई पर्वतीय इलाकों में आलू की पैदावार को लेकर यह अनुभूति की गई कि यहां पर चिप्स की फैक्ट्री के लिए अनुकूल आलू है. इसको लेकर वह इन क्षेत्रों में आलू की पैदावार को उचित बाजार देने के लिए चिप्स की फैक्ट्री लगाने की कवायद शुरू करेंगे. उन्होंने बैठक में अधिकारियों को एक जिला दो प्रोडक्ट के कॉन्सेप्ट पर काम करने के लिए निर्देशित किया है.
पढ़ें- उत्तराखंड के मेडिकल और नर्सिंग छात्र लेंगे महर्षि चरक की शपथ, हिप्पोक्रेटिक को बाय बाय

उन्होंने उद्योगों को लेकर एक बार फिर से प्रदेश में अनुकूल माहौल बनाने के लिए 3 महीने का टारगेट दिया है. इसके अलावा कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि वह लगातार अधिकारियों और कर्मचारियों की भी मॉनिटरिंग कर रहे हैं, जो अच्छा काम करेगा उसे प्रोत्साहित किया जाएगा लेकिन अगर कोई अधिकारी लापरवाही करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 24, 2022, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.