डोईवालाः माजरी ग्रांट क्षेत्र में एटलस कंपनी के पुराने भंडारण से भारी मात्रा में उपखनिज की चोरी हो गई. हैरानी की बात ये है कि किसी को भी कानों कान खबर तक नहीं लगी. जब भारी मात्रा में उपखनिज चोरी हो गया. तब खनन विभाग के कान खड़े हुए और अज्ञात के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया.
माजरी ग्रांट ग्राम प्रधान अनिल पाल ने बताया कि भारी मात्रा में उपखनिज (बालू, रेता, बजरी और बोल्डर) की चोरी की गई है. उन्होंने खुद एटलस कंपनी के खिलाफ लाल तप्पड़ चौकी में शिकायत दर्ज कराई है. डीएम और एसडीएम को भी जांच के लिए पत्र लिखा है. वहीं, दोषियों के खिलाफ जुर्माना लगाने की बात कही है.
माजरी ग्रांट के उप प्रधान रामचंद्र ने बताया कि सैकडों ट्रक उपखनिज की चोरी (Mining Material Stolen) हो जाना कई सवाल खड़े कर रहा है. किन लोगों की मिलीभगत से उपखनिज की चोरी कर राजस्व का चूना लगाया गया है, उसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने डीएम से भी पूरे मामले में जांच की मांग की है.
वहीं, एटलस कंपनी के एमडी सुभाष गुप्ता (Atlas Company MD Subhash Gupta) ने बताया कि उन्होंने जुलाई 2022 में अपना काम पूरा कर भंडारण को पंचायत के हैंडओवर कर दिया था, लेकिन किसने माल चोरी किया. उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है.
अवैध रूप से उपखनिज की चोरी पर ग्राम प्रधान और खनन विभाग की ओर से जांच की बात कही गई है. जिस पर पुलिस की ओर से जांच पड़ताल की जा रही है. साथ ही सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं.- विकेंद्र चौधरी, चौकी इंचार्ज, लाल तप्पड़