देहरादून/कोटद्वार: सड़क सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं एवं इनमें होने वाली जनहानि को रोकने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा माह के तहत प्रदेश में जगह-जगह बैठक का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल द्वारा मसूरी लंढौर बाजार की क्षेत्र की समस्याओं के साथ सड़क सुरक्षा माह को लेकर एक बैठक की. बैठक में उन्होंने लोगों को सड़क सुरक्षा के साथ यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी गई. तो वहीं, कोटद्वार में भी सड़क सुरक्षा माह को देखते हुए कोटद्वार कोतवाली अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने भी वाहन चालकों व परिचालकों से बातचीत की.
बता दें कि, मसूरी के लंढौर बाजार की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कोतवाल मसूरी द्वारा लोगों से सुझाव लिए गए. जिस पर लोगों ने सड़क किनारे वाहनों के पार्क करने के साथ मसूरी के लंढोर साउथ रोड पर काफी समय से खड़े पुराने वाहन को हटाने की मांग की गई. वहीं, माल ढोने वाहनों के समय निर्धारित करने की मांग की गई. साथ ही लंढौर क्षेत्र में सड़क किनारे लोगों ने कर रखें अतिक्रमण को हटाए की मांग भी की.
मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के तहत मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जा रहा है. साथ ही यातायात के नियमों के बारे में भी बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मसूरी लंढौर क्षेत्र में यातायात को व्यवस्थित करने के लिए बाजार क्षेत्र में सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक माल वाहन के प्रवेश में प्रतिबंध लगाया जाएगा. लंढौर के साउथ या अन्य क्षेत्रों में काफी समय से एक ही जगह खडे़ वाहनों की सूची तैयार करने के लिए संबधित क्षेत्र के चौकी इंचार्ज को निर्देशित किया गया.
पढ़ें: टिहरी बांध प्रभावित पुनर्वास को लेकर दिल्ली में होगी बैठक, विस्थापितों की मिलेगी राहत
कोटद्वार में भी सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है
सड़क सुरक्षा माह को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने मालवाहक गाड़ियों के चालक और परिचालक से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कहा कि मालवाहक गाड़ियां विकास की कड़ी में अहम भूमिका निभाते हैं, जब कोई चालक सार्वजनिक वाहन चलाता है तो उसकी जिम्मेदारी अधिक बढ़ जाती है. इसलिए उन्हें समय-समय पर चालक को ब्रीफ करना बहुत आवश्यक है.