मसूरी: विधायक गणेश जोशी ने स्थानीय समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी डॉ.आशीष कुमार श्रीवास्तव से मुलाकात की. इस दौरान विलासपुर काड़ली पेयजल योजना के निर्माण में वन भूमि की आपत्तियों को दूर करने के लिए विधायक और जिलाधिकारी के बीच बातचीत हुई. इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी को एक सप्ताह के भीतर काम पूरा करने का निर्देश दिया.
जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में मसूरी विधायक गणेश जोशी एवं जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अधिकारियों को कहा कि वन भूमि से सम्बन्धित प्रकरणों में तेजी लाएं. बैठक में बार्लोगंज-चामासारी मोटर मार्ग, मसराना-मोटीधार मोटर मार्ग, क्यारा-धनौल्टी मोटर मार्ग एवं गल्जवाड़ी-संतला देवी मोटर मार्ग सहित विलासपुर काड़ली पेयजल योजना के निर्माण में वन भूमि की आपत्तियों को दूर करने पर बातचीत हुई.
पढ़ें- महाकुंभ की SOP को लेकर देहरादून पुलिस मुख्यालय में अंतरराज्यीय मंथन बैठक
क्यारा धनौल्टी मोटर मार्ग के निर्माण की सुस्त चाल पर विधायक जोशी ने लोनिवि अधिकारियों को फटकार लगाई. वहीं, लोनिवि ईई ने बताया कि तहसील स्तर पर कार्य रुका हुआ है. जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को तत्काल कार्य करने को कहा. इसके साथ ही अन्य कई समस्याओं पर भी जल्द कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए.