देहरादूनः आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय से संबद्ध निजी मेडिकल कॉलेजों में फीस बढ़ाए जाने के विरोध में छात्र-छात्राएं बीते 6 दिन से धरना दे रहे हैं. इसी कड़ी में छात्रों ने अनोखे तरीके से विरोध जताया. इस दौरान उन्होंने शहर के मुख्य-मुख्य चौराहों पर भीख मांगी. साथ ही उन्होंने फीस बढ़ाने के फैसले को वापस लेने की मांग की.
बता दें कि, देहरादून के परेड ग्राउंड में स्थित धरना स्थल पर आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय से संबद्ध निजी मेडिकल कॉलेजों के छात्र आंदोलनरत हैं. इसी कड़ी में छात्र-छात्राओं ने शहर के मुख्य चौराहे दर्शन लाल चौक, प्रिंस चौक, दिलाराम चौक और रिस्पना पुल में दुकानदारों व राहगीरों से आयुष मंत्री करप्शन फंड के नाम से भीख मांग कर आक्रोश जताया.
ये भी पढ़ेंः सरकारों की उदासीनता से लगातार खाली हो रहे गांव, पौड़ी में अब तक 33 गांव हुए पूरी तरह खाली
इस दौरान मेडिकल छात्र-छात्राओं ने बताया कि आयुर्वेदिक कॉलेज हाई कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर बढ़ा हुआ शुल्क वसूल रहे हैं. इसके बावजूद सरकार मेडिकल कॉलेजों की मनमानी पर अंकुश नहीं लगा पा रही है. साथ ही कहा कि संस्थान की ओर से लगातार बढ़ाई गई शुल्क की डिमांड की जा रही है. इतना ही नहीं उन्हें कक्षाओं में भी बैठने नहीं दिया जा रहा है.
वहीं, छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन पर शुल्क के नाम पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. सरकार भी मेडिकल कॉलेजों की मनमानी पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. साथ ही कहा कि आज तक छात्र न्याय की लड़ाई लड़ रहे थे. जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई है. अब लोकतंत्र को बचाने और कोर्ट के आदेशों का पालन करवाने के लिए उनका आंदोलन जारी रहेगा.