ऋषिकेश: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) ऋषिकेश के एक छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्र का शव घर की तीसरी मंजिल में पंखे से लटका मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस आत्महत्या का कारण जानने की कोशिश कर रही है. परिजनों को सूचना दे दी गई है.
पुलिस के मुताबिक, बुधवार को आवास-विकास निवासी राकेश शर्मा ने सूचना दी कि रण सिंह चौधरी के घर की तीसरी मंजिल पर एम्स मेडिकल के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र का शव पंखे से उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस ने कमरे की तलाशी ली लेकिन कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में भाई ही निकला भाई का कातिल, जमीनी विवाद में उतारा मौत के घाट
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में मृतक की पहचान 24 वर्षीय आदित्य उनियाल पुत्र जगमोहन उनियाल निवासी रोहिणी सेक्टर-15, दिल्ली के रूप में हुई है. आदित्य एम्स ऋषिकेश से मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ (एमपीएच) का कोर्स कर रहा था. वह आवास-विकास में रण सिंह चौधरी के घर की तीसरी मंजिल पर किराये में रह रहा था. एम्स चौकी प्रभारी मनवर सिंह ने बताया कि आदित्य के परिजनों को भी अवगत करा दिया गया है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या से जुड़ा है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण स्पष्ट होंगे.
ये भी पढ़ेंः डॉक्टर ने निभाई साथ जीने-मरने की कसम, कैंसर पेशेंट पत्नी संग की खुदकुशी, सुसाइड नोट में ये लिख गए