देहरादून: कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है. राजधानी देहरादून में कोरोना संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब सर्दी-जुकाम जैसे लक्षणों पर नजर रखी जा रही है. देहरादून में अब किसी भी मेडिकल स्टोर पर बिना डॉक्टर की सलाह के सर्दी और जुकाम की दवाइयां नहीं दी जाएंगी.
देहरादून में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए प्रशासन सख्त कदम उठाने जा रहा है. कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज करना घातक साबित हो सकता है. जिसके चलते जिला प्रशासन ने ये फैसला लिया है कि कल यानि बृहस्पतिवार से सभी मेडिकल स्टोर पर बिना डॉक्टर की सलाह के सर्दी और जुखाम की दवाइयां नहीं दी जाएंगी.
पढ़ें: रुड़की पुलिस ने क्वारंटाइन किए गए जमातियों को दी कुरान
वहीं, दवाई लेने वाले लोगों का नाम और पता लिखकर पूरी जानकारी मेडिकल स्टोर की तरफ से प्रशासन को दी जााएगी, जिससे की ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनका इलाज किया जा सके.
देहरादून जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि कल से किसी भी शख्स को मेडिकल स्टोर पर सर्दी-जुकाम की दवा बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं दी जाएगी.
वहीं, मेडिकल स्टोर को दवाई लेने वाले लोगों का मोबाइल नंबर और पते की जानकारी जिला प्रशासन को देनी होगी. ऐसे लोगों की सूचना मिलने पर उनको निगरानी में रखा जाएगा. अगर कोई भी व्यक्ति कोरोना संदिग्ध लगता है तो उसे सभी मेडिकल सुविधाएं दी जाएंगी.