ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश के बगल में न्यू साईं मेडिकल स्टोर के संचालक कि ग्राहकों के साथ बदसलूकी और मनमानी के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. एक बार फिर एम्स में भर्ती चार वर्षीय मासूम के इलाज में जरूरत वाली दवाइयों को देने से इनकार करने का मामला सामने आया है. आरोप लगा है कि न्यू साईं मेडिकल स्टोर के संचालक ने यह कहते हुए दवाई देने से मना कर दिया कि पर्चे में लिखी सभी दवाइयां उनके यहां से लेनी पड़ेगी, नहीं तो वह कोई भी दवाई नहीं देंगे.
दवाई नहीं मिलने पर मासूम के पिता हरिद्वार निवासी अरुण चौहान अन्य दो मेडिकल स्टोर पर भी दवाई लेने गए. वहां पर भी दवाई लेने में मायूसी हाथ लगी. अरुण चौहान ने आरोप लगाया है कि न्यू साईं मेडिकल स्टोर के संचालक ने उनका पीछा कर अन्य मेडिकल स्टोर संचालकों को उन्हें दवाई देने से मना कर दिया. मामले की जानकारी आपातकालीन नंबर 112 से पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई.
सूचना मिलते ही आईडीपीएल पुलिस चौकी से चीता पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के कहने के बावजूद मेडिकल स्टोर संचालक ने अरुण चौहान को दवाइयां नहीं दीं. इस मामले को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मेडिकल स्टोर संचालक कानून को भी नहीं मान रहे हैं. वहीं, अरुण चौहान ने घटनाक्रम को अपने कैमरे में कैद कर लिया.
पहले भी मिली शिकायतें: मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ यह पहला मामला नहीं हैं. पहले भी कई बार न्यू साई मेडिकल स्टोर के संचालक पर इस प्रकार के आरोप लग चुके हैं, जिसमें कई बार ड्रग इंस्पेक्टर को शिकायत की जा चुकी है. बावजूद इसके मेडिकल स्टोर संचालक पर कोई भी कानूनी कार्रवाई होती दिखाई नहीं दी है. जिसकी वजह से मेडिकल स्टोर संचालक के हौसले फिर से बुलंद नजर आ रहे हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड की सियासत में पोस्टर पॉलिटिक्स की एंट्री, योजना एक, श्रेय लेने वाले अनेक
पीड़ित अरुण चौहान ने बताया कि उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. बता दें, अरुण चौहान की 4 वर्षीय बेटी का एम्स में किडनी की बीमारी का इलाज चल रहा है.
पुलिस कर रही जांच: कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी का कहना है कि इस मामले में अरुण चौहान की ओर से मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ तहरीर मिली है. पुलिस मामले में जांच कर रही है. जांच में आरोप सत्य साबित होते हैं, तो पुलिस अपनी रिपोर्ट संबंधित विभाग को प्रेषित करेगी. जिसमें अग्रिम कार्रवाई संबंधित विभाग की ओर से ही तय की जाएगी.
ड्रग इंस्पेक्टर भी पहुंची मेडिकल स्टोर: मामला संज्ञान में आने के बाद ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया. इस दौरान संचालक से भी पूछताछ की गई. मौके पर पीड़ित पिता को भी बुला कर जानकारी हासिल की. अनिता भारती का कहना है कि उन्होंने फिलहाल दोनों पक्षों से बातचीत कर जानकारी हासिल कर ली है. मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की जा रही है. आरोप साबित होने पर मेडिकल स्टोर संचालक का लाइसेंस कैंसिल करने की संस्तुति विभाग को की जाएगी.