देहरादून: पछवादून इलाके के थाना सहसपुर क्षेत्र में एक विवाहित महिला के साथ सामूहिक गैंगरेप मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने रविवार को पीड़िता का मेडिकल कराया. डॉक्टरों की मानें तो पीड़िता के बॉडी में किसी तरह की कोई घाव और निशान नहीं पाए गए हैं. इतना ही नहीं पीड़िता के पिता ने भी डॉक्टरों को बयान दिया है कि उनकी बेटी के साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है, बल्कि वो मानसिक रूप से अस्वस्थ है. ऐसे में पुलिस की जांच पड़ताल की कार्रवाई का दायरा और बढ़ गया है.
पीड़ित महिला के लापता होने की सूचना पूरी तरह गलत: पुलिस
मामले को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया गया था कि घटना के बाद से पीड़ित महिला लापता है. जबकि, पुलिस के मुताबिक लापता होने की खबर पूरी तरह से गलत है. महिला रविवार सुबह ही जांच टीम के साथ मेडिकल जांच कराने, पूछताछ और बयान दर्ज कराने की कार्रवाई में व्यस्त रही. इस कानूनी कार्रवाई के दौरान महिला के पिता भी पुलिस जांच टीम के साथ रहे.
पुलिस की मानें तो महिला को उसके पिता को उनके आवास पर सकुशल छोड़ दिया गया है. महिला की मेडिकल रिपोर्ट और पिता के डॉक्टर को दिए गए बयानों के आधार पर अब पुलिस हर तरह की पहलुओं पर गौर कर आगे की जांच कर रही है. ऐसे में नए तथ्य और जानकारी सामने आने के बाद जांच का दायरा बढ़ गया है.
ये भी पढ़ेंः सहसपुर में महिला से गैंगरेप, घटना को लेकर प्रीतम सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना
जानिए क्या था मामला-
दरअसल, सहसपुर थाना क्षेत्र के इलाके में शनिवार देर शाम एक विवाहित महिला के साथ सामूहिक गैंगरेप का मामला सामने आया था. महिला ने थाने में आकर एक शिकायत दर्ज कराई थी कि वो किसी काम से सेलाकुई और सहसपुर थाना क्षेत्र के बीच बने पुल के नीचे से गुजर रही थी. आरोप है कि तभी एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी. तभी दो अन्य युवक भी वहां आ धमके. पीड़िता का आरोप है कि तीनों ने उसके साथ बलात्कार किया. जिसके बाद महिला किसी तरह से बचकर सहसपुर थाना पहुंची और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी.
उधर, महिला की ओर से शिकायत दर्ज कराने के बाद तत्काल अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए शनिवार रात ही डीआईजी अरुण मोहन जोशी सहसपुर थाना पहुंचे और पूरे मामले में बिना कोताही बरतते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. फिलहाल इस सामूहिक गैंगरेप मामले में कुछ नए तथ्य और जानकारी सामने आए हैं. जिसके बाद पुलिस पूरे प्रकरण में हर पहलू पर जांच कर रही है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने घटना को लेकर साधा निशाना
दूसरी ओर क्षेत्र में हुए इस घटनाक्रम को देखते हुए आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी सहसपुर थाना पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने को कहा. इतना ही नहीं, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बीजेपी को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा कि देश में लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं जिसने बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.