ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की सख्ती के बावजूद धड़ल्ले से अवैध बहुमंजिला इमारतों का निर्माण जारी है. ऐसे ही अवैध निर्माण से जुड़े दो मामले आस्थापथ के पास एक आश्रम और निजी बिल्डिंग के सामने आए हैं. जिसपर अब प्राधिकरण कार्रवाई की तैयारी में है.
दरअसल, एमडीडीए की टीम क्षेत्र में अवैध निर्माण की शिकायत पर सख्त है . इसी बीच हरिद्वार रोड किनारे बन रहे एक आश्रम के बहुमंजिला भवन पर प्राधिकरण के अधिकारियों की नजर पड़ गई है. इस दौरान टीम ने बिल्डिंग का निरीक्षण करते हुए दावा किया कि निर्माणाधीन बिल्डिंग की एक मंजिल अवैध बनाई गई है, जिसपर कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है. इसके बाद प्राधिकरण की टीम गंगा किनारे आस्थापथ से सटाकर बनाई जा रही नामी व्यापारी की निर्माणाधीन बिल्डिंग पर पहुंची. प्राधिकरण के अधिकारियों ने बिल्डिंग निर्माण में जुटे मजदूरों को फटकार कर मौके से भगा दिया.
यह भी पढ़ें-आरटीओ ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक, दिए ये सख्त निर्देश
सहायक अभियंता सुधीर गुप्ता ने बताया कि उक्त बिल्डिंग का निर्माण अवैध तरीके से किया जा रहा है. मामले में पहले भी प्राधिकरण की ओर से भवन स्वामी को नोटिस जारी किया जा चुका है. बावजूद भवन स्वामी की ओर से लगातार नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. जल्द ही निर्माणाधीन भवन के सीलिंग की कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा.