देहरादून: एमडीडीए की ओर से आम जनता को बड़ी राहत दी जा रही है. सहस्त्रधारा रोड पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तैयार किए एलआईजी (लोअर इनकम ग्रुप) फ्लैट्स के लिए आवंटियों को निर्धारित राशि आगामी 31 मार्च तक एमडीडीए कोष में जमा करनी होगी.
दरअसल, लंबे समय से एमडीडीए उपाध्यक्ष के पास आरटीओ की ओर से यह शिकायत की जा रही थी कि उन्हें बैंक से निर्धारित राशि जमा करने के लिए लोन लेने में दिक्कतें पेश आ रही है. ऐसे में एमडीडीए उपाध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए तिथि को बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया है. यानी कि जिन दुर्बल आय वर्ग के लोगों को पिछले साल दिसंबर माह में सहस्त्रधारा रोड पर एमडीडीए द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित एलआईजी फ्लैट आवंटित किए गए थे. वह लोग अब 31 मार्च तक 3.5 लाख की निर्धारित राशि एमडीडीए कोष में जमा कर सकेंगे.
पढ़ें- विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मिले सांसद अनिल बलूनी, मानसरोवर यात्रा को लेकर चर्चा
बता दें, अब तक 119 आवंटियों की ओर से ही निर्धारित राशि प्राधिकरण कोष में जमा की गई है. वहीं, अभी भी 105 आवंटित की ओर से फ्लैट के लिए निर्धारित धनराशि जमा नहीं की जा सकी है. जिसका मुख्य कारण बैंकों से लोन मिलने में हो रही देरी बताया जा रहा है.