ऋषिकेश: टिहरी विस्थापित क्षेत्र आमबाग (Tehri Displaced Area Ambagh) में नियम विरुद्ध बने बहुमंजिला इमारतों के खिलाफ मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण अब एक्शन मोड में नजर आ रहा है. तीन दिन के भीतर एमडीडीए ने 6 निर्माणाधीन इमारतों की सीलिंग की है. वहीं, अब प्राधिकरण ने करीब 15 निर्माण और चिह्नित किया हैं, जिसमें 3 को नोटिस भी जारी कर दिया है. प्राधिकरण का दावा है कि जल्द ही क्षेत्र में कई और निर्माणों को सील किया जाएगा.
एमडीडीए संयुक्त सचिव और एसडीएम नंदन कुमार ने बताया कि टिहरी विस्थापित आमबाग और आसपास के क्षेत्रों में अवैध निर्माणों के खिलाफ अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. क्षेत्र में सीलिंग की कार्रवाई लगातार की जा रही है. आबादी क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर अवैध निर्माण की कतई इजाजत नहीं दी जा सकती है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी-कांग्रेस में खेमेबाजी से बढ़ी मुसीबत, लोकसभा चुनाव से पहले उठे बगावत के सुर
उन्होंने कहा कि व्यवसायिक और बहुमंजिला भवन निर्माणों के नियम के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. बावजूद, इसके कई लोगों ने नियम का उल्लंघन कर इमारतों का निर्माण किया है. ऐसे निर्माणों को प्राधिकरण की टीम ने चिह्नित कर लिए हैं. नोटिस जारी कर संबंधित लोगों से साक्ष्यों के साथ जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी.